#2 रविचंद्रन अश्विन (10248)
रविचंद्रन अश्विन भारत के लिए टेस्ट क्रिकेट में सबसे अधिक विकेट चटकाने वाले भारतीय गेंदबाजों की सूची में तीसरे स्थान पर आते हैं। इनसे ऊपर कपिल देव और अनिल कुंबले जैसे दिग्गज भारतीय गेंदबाजों का नाम शुमार है। इसके साथ ही साथ रविचंद्रन अश्विन सबसे कम गेंदों में 200 टेस्ट विकेट चटकाने वाले भारतीय गेंदबाजों की सूची में दूसरे स्थान पर आते हैं। अश्विन ने 10248 गेंदों में 200 टेस्ट विकेट चटकाने का कारनामा किया था। उन्होंने अपने 37वें टेस्ट मैच में 22 सितंबर, 2016 को न्यूजीलैंड के खिलाफ कानपुर में यह उपलब्धि हासिल की थी।
#1 मोहम्मद शमी (9896)
वर्तमान समय में भारत के लिए टेस्ट क्रिकेट में सबसे अधिक विकेट चटकाने वाले सक्रिय तेज गेंदबाजों की सूची में दूसरा नाम मोहम्मद शमी का आता है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि शमी भारत के लिए सबसे कम गेंदों में 200 टेस्ट विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं। उन्होंने 29 दिसंबर 2021 को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सेंचुरियन में खेले गए पहले टेस्ट के तीसरे दिन मात्र 9896 गेंदों में यह उपलब्धि हासिल की। अगर मैचों के लिहाज से बात की जाए तो शमी ने इसके लिए 55 टेस्ट मैच खेले।