#2 श्रीसंत - 5/114 (2010-11)
भारत के 2010-11 दक्षिण अफ्रीका दौरे पर सीरीज का आखिरी और तीसरा मैच केपटाउन में खेला गया था। इस मैच की पहली पारी में श्रीसंत ने कमाल का प्रदर्शन किया था और केपटाउन के मैदान में 5 विकेट लेने वाले पहले भारतीय गेंदबाज बने। श्रीसंत ने हाशिम अमला, एबी डीविलियर्स, एश्वेल प्रिंस, मार्क बाउचर और मोर्ने मोर्कल का विकेट हासिल किया। श्रीसंत ने कमाल की गेंदबाजी की लेकिन अन्य गेंदबाजों की असफलता की वजह से मेजबान टीम ने 362 का स्कोर बनाया। श्रीसंत ने 29 ओवर में 114 रन खर्च करते हुए 5 सफलताएं हासिल की थी।
#1 हरभजन सिंह - 7/120 (2010-11)
केप टाउन के जिस मैच में श्रीसंत ने जिस मैच में 5 विकेट लिए थे, उसी मैच में दक्षिण अफ्रीका की दूसरी पारी में हमें हरभजन सिंह का जलवा देखने को मिला। दक्षिण अफ्रीका की पहली पारी में 362 के जवाब में भारत ने भी 364 का स्कोर बनाया था और 2 रन की बढ़त हासिल की थी।
हरभजन ने अपनी फिरकी का जलवा और 38 ओवर की गेंदबाजी करते हुए 120 रन देकर 7 विकेट अपने नाम किये थे। भज्जी की बेहतरीन गेंदबाजी की वजह से मेजबान टीम ने 64 के स्कोर पर ही अपने 4 विकेट खो दिए थे। हालांकि यहाँ से जैक कैलिस की शतकीय पारी और मार्क बाउचर के अर्धशतक की मदद से 341 का स्कोर बनाया और भारत को 340 का टारगेट दिया। भारत ने अपनी दूसरी पारी में 166/3 का स्कोर बनाया और मैच ड्रॉ करवाया।