3 भारतीय गेंदबाज जिन्होंने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सर्वाधिक टेस्ट विकेट लिए हैं 

भारत के लिए दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सर्वाधिक टेस्ट विकेट लेने वाले गेंदबाज
भारत के लिए दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सर्वाधिक टेस्ट विकेट लेने वाले गेंदबाज

#2 जवागल श्रीनाथ (64 विकेट)

जवागल श्रीनाथ
जवागल श्रीनाथ

विश्व क्रिकेट में भारत के पूर्व तेज गेंदबाज जवागल श्रीनाथ का एक बड़ा नाम रहा है। जवागल श्रीनाथ ने अपने दौर में लंबे समय तक भारतीय टीम के लिए टेस्ट और वनडे दोनों ही फॉर्मेट में स्ट्राइक गेंदबाज का भार उठाए रखा। इनकी गेंदबाजी में जबरदस्त स्विंग देखने को मिलती थी। पूर्व तेज गेंदबाज जवागल श्रीनाथ का दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ काफी शानदार रिकॉर्ड रहा है, जहां उन्होंने अपनी गेंदबाजी से खास प्रभाव छोड़ा है। श्रीनाथ ने अपने करियर में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 13 टेस्ट मैच खेले जिसमें 24.48 के शानदार औसत के साथ 64 विकेट झटके। इस दौरान इन्होंने भी चार बार पारी में 5 विकेट लेने में सफलता हासिल की।

#1 अनिल कुंबले (84 विकेट)

अनिल कुंबले
अनिल कुंबले

भारतीय क्रिकेट इतिहास के सबसे महान गेंदबाज अनिल कुंबले रहे हैं। कुंबले ने अपने टेस्ट करियर में जो मुकाम हासिल किए हैं, वो किसी भी भारतीय गेंदबाज के लिए आसान नहीं होने वाले हैं। भारत की तरफ से टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट हासिल करने वाले अनिल कुंबले का दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ भी कमाल का रिकॉर्ड रहा है। अपने टेस्ट करियर में भारत के लिए सर्वाधिक विकेट लेने वाले कुंबले ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ कुल 21 टेस्ट मैच खेले, जिसमें उन्होंने 31.79 की औसत के साथ सबसे ज्यादा 84 विकेट झटके हैं। इस दौरान अनिल कुंबले ने तीन बार पारी में 5 विकेट हासिल करने का भी कारनामा किया।

Quick Links