3 भारतीय गेंदबाज जिन्होंने 2021 में सर्वाधिक टेस्ट विकेट लिए  

इन गेंदबाजों ने भारतीय टीम के लिए बेहतरीन प्रदर्शन किया
इन गेंदबाजों ने भारतीय टीम के लिए बेहतरीन प्रदर्शन किया

#2 अक्षर पटेल (36)

अक्षर पटेल
अक्षर पटेल

अक्षर पटेल ने अपना टेस्ट पदार्पण 2021 में किया और पहले मैच से ही उन्होंने यह साबित किया कि भारतीय सरजमीं पर वह कितने घातक गेंदबाज साबित हो सकते हैं। उन्होंने अब तक केवल 5 मुकाबले खेले हैं, मगर उनके नाम 36 विकेट दर्ज हैं। उनके आंकड़ें अपने आप में कहानी बयां करता है।

अक्षर पटेल ने पांच बार पारी में 5 विकेट लेने का कारनामा किया है और एक बार मुकाबले में 10 विकेट भी लिए हैं। उनका एक पारी में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 38 रन देकर 6 विकेट लेने का है, जो उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ हुए घरेलू सीरीज के तीसरे मुकाबले में दर्ज किया था।

#1 रविचंद्रन अश्विन (54)

रविचंद्रन अश्विन
रविचंद्रन अश्विन

भारत के दिग्गज ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन का दबदबा पिछले साल टेस्ट में कायम रहा और वह 54 विकेट के साथ इस सूची के टॉप पर काबिज रहे। बात चाहे घरेलू सरजमीं की हो या विदेशी पिचों की, अश्विन की गेंदबाजी हर जगह बेहतरीन रही। अपनी चतुराई भरी गेंदबाजी से अश्विन ने बल्लेबाजों के लिए बहुत मुश्किलें पैदा की और उन्हें अपने जाल में फंसाया।

अश्विन ने 2021 में भारत के लिए 9 टेस्ट मुकाबलों की 18 पारियों में 16.64 के गेंदबाजी औसत से 54 विकेट अपने नाम दर्ज किए। उनका एक पारी में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 6/61 का रहा, जबकि तीन बार उन्होंने पारी में 5 विकेट लेने का कारनामा किया।

Quick Links