3 भारतीय गेंदबाज जिन्होंने WTC में सबसे ज्यादा बार एक पारी में 5 विकेट लिए हैं 

भारतीय खिलाड़ी
भारतीय खिलाड़ी

#2 रविचंद्रन अश्विन (4)

रविचंद्रन अश्विन
रविचंद्रन अश्विन

ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन टेस्ट प्रारूप में विराट कोहली के सबसे प्रमुख गेंदबाजों में से एक हैं। अश्विन विदेशी मैदानों में भले ही उतने ज्यादा विकेट ना ले पाए हों लेकिन घरेलू मैदानों में उनकी गेंदबाजी के सामने बल्लेबाजों का टिक पाना काफी मुश्किल नजर आता है। इस गेंदबाज ने लम्बे समय से भारतीय स्पिन गेंदबाजी के लीडर की भूमिका निभाई है और इसमें कामयाबी भी हासिल की है। अश्विन ने विश्व टेस्ट चैंपियनशिप में भी जबरदस्त प्रदर्शन किया है और उन्होंने भारत के लिए सर्वाधिक 67 विकेट हासिल किये हैं। इस दौरान अश्विन ने 4 बार मैच की एक पारी में 5 विकेट चटकाए हैं।

#1 अक्षर पटेल (4)

अक्षर पटेल
अक्षर पटेल

बाएं हाथ के स्पिन गेंदबाज अक्षर पटेल को लम्बे समय के बाद जडेजा के चोटिल होने पर टेस्ट टीम में जगह मिली थी और उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में अपने चयन को पूरी तरह से सही साबित किया। अक्षर पटेल के सामने इंग्लैंड के बल्लेबाज बेबस नजर आये और उनकी सीधी गेंदों पर भी इंग्लैंड के बल्लेबाज अपना विकेट दे गए। अक्षर ने विश्व टेस्ट चैंपियन में महज 3 टेस्ट मैच ही खेले हैं और उन्होंने 4 बार मैच की एक पारी में 5 विकेट लेने का कारनामा किया है।

Quick Links