#2 हरभजन सिंह (8)
भारत के दिग्गज ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह ने अपने करियर में भारत के लिए तीनों ही प्रारूपों में अहम योगदान दिया है। हरभजन ने टेस्ट में जहाँ भारत को कई मैच जिताएं, वहीं टी20 फॉर्मेट में भी उनके नाम कई मैच विनिंग प्रदर्शन दर्ज हैं। हरभजन ने इंग्लैंड के खिलाफ भी टी20 में काफी शानदार गेंदबाजी की है। हरभजन ने इंग्लैंड के खिलाफ 3 मैचों में 12 ओवर की गेंदबाजी करते हुए 8 विकेट हासिल किये हैं और उनका इकॉनमी रेट भी 7 से कम का है, जोकि काफी सराहनीय है।
#1 युजवेंद्र चहल (9)
मौजूदा समय में टी20 फॉर्मेट के सबसे खतरनाक स्पिन गेंदबाजों में से भारतीय लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल को यह फॉर्मेट काफी पसंद आता है। आईपीएल हो या फिर अंतर्राष्ट्रीय टी20, चहल का प्रदर्शन हमेशा ही सराहनीय रहा है। इंग्लैंड के खिलाफ टी20 में चहल भारत के सबसे सफल गेंदबाज हैं और आगामी सीरीज में भी उनकी भूमिका बहुत अहम होने वाली है। चहल ने इंग्लैंड के खिलाफ 6 मैचों में 9 विकेट हासिल किये हैं और उन्होंने अपने टी20 करियर के सर्वश्रेष्ठ आंकड़े भी इंग्लैंड के खिलाफ ही दर्ज किये थे।