#2 इशांत शर्मा (9 विकेट), कोलकाता 2019
2019 में आईसीसी वर्ल्ड चैंपियनशिप के तहत खेले गए हैं बांग्लादेश के खिलाफ दो टेस्ट मैचों की सीरीज के दूसरे टेस्ट मैच में इशांत शर्मा ने गुलाबी गेंद से जबरदस्त गेंदबाजी करते हुए बांग्लादेश के बल्लेबाजों को पवेलियन की राह दिखाई। बांग्लादेश की टीम ने पहले बल्लेबाजी का फैसला किया और पहली पारी में 106 रन पर ही आउट हो गई। बांग्लादेश के 10 में से 5 विकेट इशांत शर्मा ने लिए थे। इसके बाद दूसरी पारी में भी बांग्लादेश की बल्लेबाजी बिखर गई और टीम मात्र 195 रन ही बना पाई। दूसरी पारी में भी इशांत ने बांग्लादेश के चार बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया था। इस तरह उन्होंने पूरे मैच में कुल 9 विकेट हासिल किए थे।
#1 अक्षर पटेल (11 विकेट), अहमदाबाद 2021
इंग्लैंड के खिलाफ खेली गई टेस्ट सीरीज पूरी तरह से अक्षर पटेल के नाम रही। अक्षर पटेल ने इसी सीरीज के दौरान अपना टेस्ट डेब्यू किया था और इस सीरीज में उन्होंने इंग्लैंड के बल्लेबाजों को जमकर अपनी फिरकी से परेशान किया। अहमदाबाद में खेले गए सीरीज के तीसरे टेस्ट मैच में अक्षर पटेल ने पहली पारी में 38 रन देते हुए 6 बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया। इसके बाद इंग्लैंड की दूसरी पारी में भी अक्षर की गेंदबाजी का कहर देखने को मिला और उन्होंने इंग्लैंड के 5 बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया। इस तरह अक्षर ने इस मैच में 70 रन खर्च कर कुल 11 विकेट हासिल किए।