Most wickets in a single edition of the Border-Gavaskar Trophy: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 की सीरीज का फैसला हो गया है। दोनों ही टीमों के बीच खेली गई 5 मैचों की इस टेस्ट सीरीज में ऑस्ट्रेलिया ने शानदार प्रदर्शन करते हुए सीरीज को 3-1 से अपने नाम किया। इस सीरीज में टीम इंडिया का प्रदर्शन कुछ खास देखने को नहीं मिला और उन्हें इस सीरीज को गंवाना पड़ा।
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का इतिहास काफी पुराना है। जहां दोनों ही टीमों के बीच एक से एक जबरदस्त प्रदर्शन देखने को मिले हैं। इनमे से भारतीय टीम के कई गेंदबाजों ने यादगार प्रदर्शन किए हैं। जिस तरह से जसप्रीत बुमराह ने इस सीरीज में 32 विकेट हासिल किए हैं। उन्होंने इस प्रतिष्ठित टेस्ट सीरीज में भारत के लिए एक एडिशन में सबसे ज्यादा विकेट लेने का कमाल कर दिया है। तो चलिए भारत के लिए एक बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के इतिहास के एक एडिशन में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले 3 गेंदबाजों के बारे में बताते हैं।
3.आर अश्विन- 29 विकेट (2012-13)
भारतीय क्रिकेट टीम के दिग्गज स्पिन गेंदबाज रहे आर अश्विन ने हाल ही में संन्यास का फैसला किया है। उन्होंने हाल ही में बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के ब्रिस्बेन में खेले गए तीसरे टेस्ट मैच के बाद इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह दिया। अश्विन ने अपने पूरे करियर में जबरदस्त गेंदबाजी की। जिसमें खासकर 2012-13 की बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी कोई नहीं भूल सकता, जहां उन्होंने सबसे ज्यादा 29 विकेट हासिल किए थे।
2.जसप्रीत बुमराह- 32 विकेट (2024-25)
टीम इंडिया के मौजूदा स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह जबरदस्त प्रदर्शन कर रहे हैं। बुमराह इस वक्त अपने करियर के सबसे अच्छे दौर से गुजर रहे हैं। जसप्रीत बुमराह ने इस बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में शानदार प्रदर्शन किया। जहां उन्होंने 5 टेस्ट मैच की 9 पारी में 13 के करीब की औसत से 32 विकेट हासिल किए।
1.हरभजन सिंह- 32 विकेट (2000-01)
भारतीय क्रिकेट टीम के दिग्गज स्पिन गेंदबाज हरभजन सिंह का भारत के लिए अभूतपूर्व प्रदर्शन रहा है। उन्होंने अपने पूरे करियर के दौरान भारतीय टीम की स्पिन गेंदबाजी की जिम्मेदारी संभाली। हरभजन सिंह की खास पहचान साल 2001 की बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में हुई। जहां उन्होंने विकेट का अंबार लगाया था। इस सीरीज में भज्जी ने कमाल की गेंदबाजी करते हुए 3 टेस्ट की 6 पारी में 17 के करीब की औसत से 32 विकेट झटके। ये भारत के लिए किसी एक BGT एडिशन में सबसे ज्यादा विकेट लेने का रिकॉर्ड है।