Most wickets in ODI vs Australia for Team India: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का ग्रुप राउंड खत्म हो चुका है। जहां कई टीमों ने अपना जलवा दिखाया। लेकिन आखिर में 4 टीमों का सफर खत्म हुआ और टॉप-4 में चार टीमों ने अपनी जगह स्थापित की। जिनके बीच अब सेमीफाइनल मुकाबले में खिताब अपने नाम करने की जंग होगी। इस टूर्नामेंट का पहला सेमीफाइनल मैच भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला जाएगा।
पहले सेमीफाइनल मैच में टीम इंडिया के सामने कंगारू टीम की चुनौती होगी। 4 मार्च को दुबई में होने वाले इस मैच के लिए दोनों ही टीमें पूरी तरह से तैयार हैं। भारतीय टीम इस मैच में ऑस्ट्रेलिया का मात देकर फाइनल में जगह सुनिश्चित करने के इरादें से मैदान में उतरेगी। जहां भारतीय टीम के गेंदबाजों पर भी खास नजरें होंगी। तो चलिए इसी बीच इस आर्टिकल में आपको बताते हैं टीम इंडिया के वो 3 गेंदबाज जिनके नाम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे में सबसे ज्यादा विकेट लेने का रिकॉर्ड है।
3.रवींद्र जडेजा- 37 विकेट
भारतीय क्रिकेट टीम के धाकड़ ऑलराउंडर खिलाड़ी रवींद्र जडेजा लगातार अपनी फिरकी गेंदबाजी से कमाल कर रहे हैं। बल्लेबाजी के साथ ही जडेजा ने हमेशा ही टीम इंडिया के लिए मुख्य स्पिन गेंदबाज की भूमिका अदा की है। इस दौरान उन्होंने वनडे फॉर्मेट में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भी शानदार प्रदर्शन किया है। जडेजा ने अपने वनडे करियर में अब तक ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 44 वनडे मैच खेले। जिसमें उन्होंने 53.64 की औसत से 37 विकेट झटके हैं।
2.मोहम्मद शमी- 39 विकेट
भारतीय क्रिकेट टीम के अनुभवी तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने फिर से इंटरनेशनल क्रिकेट में वापसी कर ली है। वो 2023 नवंबर के बाद इंटरनेशनल में जब से वापसी की है। अपनी पुरानी गेंदबाजी धार दिखा रहे हैं। मोहम्मद शमी से अब ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सेमीफाइनल मैच में काफी उम्मीदें हैं। मोहम्मद शमी ने कंगारू टीम के खिलाफ काफी बढ़िया प्रदर्शन किया है। उन्होंने इस टीम के खिलाफ 25 मैच में 32.00 की औसत से 39 विकेट झटके हैं।
1.कपिल देव- 45 विकेट
भारत के पूर्व वर्ल्ड चैंपियन कप्तान और महान ऑलराउंडर कपिल देव ने अपनी गेंदबाजी से खूब कोहराम मचाया। कपिल देव का टेस्ट के साथ ही वनडे में भी कमाल का रिकॉर्ड रहा। वो भारत की तरफ से ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सबसे ज्यादा वनडे विकेट लेने वाले गेंदबाज रहे हैं। इस दिग्गज खिलाड़ी ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 27.68 की औसत से 41 वनडे मैच में 45 विकेट हासिल किए।