भारतीय टीम (Indian Team) ने समय के साथ अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में बड़ा नाम किया और यह सब उनके खिलाड़ियों के कारण ही संभव हो पाया है। अक्सर देखा जाता रहा है कि किसी भी प्रारूप में बल्लेबाज का नाम सबसे पहले लिया जाता है लेकिन टीम की सफलता में बल्लेबाज और गेंदबाज दोनों का योगदान होता है। भारतीय टीम ने वनडे क्रिकेट में धाकड़ बल्लेबाज दिए हैं, तो गेंदबाज भी पीछे नहीं रहे हैं। कई बार कम स्कोर के मैचों में गेंदबाजों ने खुद को साबित करते हुए भारतीय टीम की जीत की कहानी लिखी है।
शुरुआती समय से लेकर अब तक भारतीय वनडे टीम में धाकड़ गेंदबाज आते रहे हैं और अपने खेल का जलवा भी दिखाते रहे हैं। कई बार स्पिनरों ने कमाल दिखाया है, तो कई बार तेज गेंदबाजों ने खुद को साबित किया है। दोनों के मिश्रण से भी टीम इंडिया को सफलता मिली है। श्रीनाथ से लेकर जहीर खान और जसप्रीत बुमराह और स्पिन विभाग में अनिल कुंबले, हरभजन और अन्य कुछ खिलाड़ियों ने उम्दा गेंदबाजी करते हुए भारतीय टीम की सफलता में चार चाँद लगाए हैं। अनिल कुंबले ने 334 वनडे विकेट चटकाए हैं और वह इस लिस्ट में सबसे ऊपर हैं। उनके अलावा भारत के लिए इस प्रारूप में जवागल श्रीनाथ का नाम है जिन्होंने 315 विकेट हासिल किये। दोनों ने क्रमशः 2 बार और 3 बार पारी में पांच विकेट चटकाए। इस आर्टिकल में तीन ऐसे गेंदबाजों के बारे में बताया गया है जिन्होंने बिना 5 विकेट झटके सबसे ज्यादा वनडे विकेट हासिल किये हैं।
उमेश यादव
भारतीय टीम के धाकड़ तेज गेंदबाज माने जाने वाले उमेश यादव ने 2010 में करियर शुरू किया था। उन्होंने अब तक भारत के लिए 75 मैचों में 106 विकेट झटके हैं। पारी में 5 विकेट लेने का मौका उन्हें नहीं मिला है। उनका बेस्ट प्रदर्शन 31 रन देकर 4 विकेट है। पारी में 4 विकेट लेने का कारनामा वह चार बार कर चुके हैं।
इशांत शर्मा
इस भारतीय तेज गेंदबाज को अब सिर्फ टेस्ट क्रिकेट में खेलते हुए देखा जाता है। वनडे क्रिकेट में भी उन्होंने उम्दा गेंदबाजी की है। इशांत शर्मा ने भारत के लिए 80 मैचों में 115 विकेट चटकाए हैं। इस दौरान उनका बेस्ट प्रदर्शन 34 रन देकर 4 विकेट रहा। पारी में 4 विकेट लेने का कारनामा इशांत 6 बार कर चुके हैं लेकिन 5 विकेट लेने का मौका उनको नहीं मिल पाया।
रविचंद्रन अश्विन
इस लिस्ट में सबसे ऊपर रविचंद्रन अश्विन का नाम शामिल है। अश्विन बिना पांच विकेट सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले टॉप भारतीय गेंदबाज हैं। उन्होंने 111 एकदिवसीय मुकाबलों में 150 विकेट अपने नाम किये हैं। एक बार उन्होंने पारी में 4 विकेट लेने का कारनामा किया है। 25 रन देकर 4 विकेट उनका बेस्ट प्रदर्शन है। अब वह भारतीय टीम के लिए सिर्फ टेस्ट क्रिकेट में ही खेलते हुए दिखते हैं।