3 भारतीय गेंदबाज जिन्होंने T20I में नो बॉल किए बिना फेंकी सबसे ज्यादा गेंद

India v Pakistan - ICC Men
भारतीय टीम टी20 वर्ल्ड कप 2022 के दौरान

3 Indian bowlers bowled most balls without bowling no Ball: वर्तमान में टी20 फॉर्मेट ज्यादातर क्रिकेट फैंस का पसंदीदा फॉर्मेट बन चुका है। अधिकतर बल्लेबाज भी इस फॉर्मेट में खेलना पसंद करते हैं। टी20 मैचों में चौकों-छक्कों की खूब बरसात होती है और गेंदबाजों की जमकर धुनाई। बल्लेबाज की कोशिश पहली गेंद से ज्यादा से ज्यादा रन बनाने की होती, जबकि गेंदबाज उन्हें रोकने के प्रयास में होते हैं।

ऐसे में कोई भी गेंदबाज टी20 में नो बॉल फेंकने की गलती नहीं करना चाहता। इसका खामियाजा टीम और गेंदबाज दोनों को भुगतना पड़ता है। इस आर्टिकल में ऐसे तीन भारतीय गेंदबाजों का जिक्र करेंगे, जिन्होंने टी20 इंटरनेशनल में बिना नो बॉल किए सबसे ज्यादा गेंद फेंके हैं।

3 भारतीय गेंदबाज जिन्होंने टी20 इंटरनेशनल में बिना नो बॉल किए फेंके सबसे ज्यादा गेंद

3. मोहम्मद शमी

मोहम्मद शमी गेंदबाजी के दौरान
मोहम्मद शमी गेंदबाजी के दौरान

मोहम्मद शमी की गिनती भारतीय टीम के सबसे अनुभवी गेंदबाजों में होती है। क्रिकेट के तीनों प्रारूपों में शमी की खतरनाक गेंदबाजी का डंका बजता है। 33 वर्षीय इस गेंदबाज ने अपने T20I करियर में बिना नो गेंद किए 477 गेंद फेंके हैं। शमी ने अब तक 23 मुकाबले खेले हैं, जिसमें उन्होंने 24 विकेट हासिल किए हैं। इस दौरान उन्होंने 8.94 के इकॉनमी रेट से रन खर्च किए हैं।

2. वॉशिंगटन सुंदर

युवा ऑफ स्पिनर वॉशिंगटन सुंदर इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर काबिज हैं। सुंदर को जब भी खेलने का मौका है, उन्होंने उसे अच्छे से भुनाया है। सुंदर ने अपने T20I करियर में बिना नो बॉल डाले 939 गेंद की हैं। उन्होंने 49 मैचों में 24.63 की औसत से 44 विकेट अपने नाम किए हैं। इस दौरान उनका इकॉनमी रेट 6.92 का रहा है। 3/15 सुंदर का सर्वश्रेष्ठ है।

1. भुवनेश्वर कुमार

भुवनेश्वर कुमार T20I में बिना नो बॉल किए सबसे ज्यादा गेंद फेंकने वाले भारतीय गेंदबाज हैं। भुवनेश्वर कुमार की गिनती टीम इंडिया के सबसे प्रमुख गेंदबाजों में हुआ करती थी, लेकिन पिछले लम्बे समय से वह टीम से बाहर चल रहे हैं। दाएं हाथ के इस गेंदबाज ने बिना नो बॉल फेंके 1791 गेंद फेंके हैं। उन्होंने अब तक 87 मैचों में 23.10 की औसत से 90 विकेट झटके हैं और उनका इकॉनमी रेट 6.96 का रहा है।

Quick Links

Edited by Neeraj Patel
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications