हेनरिक क्लासेन ने प्रमुख टी20 लीग से किया किनारा, इस सीजन नहीं लेंगे हिस्सा; टीम को बड़ा झटका

Neeraj
South Africa v India: Final - ICC Men
South Africa v India: Final - ICC Men's T20 Cricket World Cup West Indies & USA 2024 - Source: Getty

Heinrich Klaasen withdraw CPL 2024: कैरेबियन प्रीमियर लीग 2024 की शुरुआत 30 अगस्त से हो रही है और छह टीमों के बीच खिताबी जंग देखने फैंस भी उत्साहित हैं। लेकिन टूर्नामेंट की शुरुआत से पहले सेंट लूसिया किंग्स को एक तगड़ा झटका लगा है। दरअसल, दक्षिण अफ्रीका के विस्फोटक बल्लेबाज हेनरिक क्लासेन ने पारिवारिक कारणों के चलते टूर्नामेंट से अपना नाम वापस ले लिया है। वह इस सीजन में हिस्सा नहीं लेंगे।

बता दें कि सेंट लूसिया ने क्लासेन को जून में साइन किया था। फ्रेंचाइजी ने उनके रिप्लेस्मेंट के तौर पर न्यूजीलैंड के स्टार बल्लेबाज टिम साइफर्ट को अपने दल का हिस्सा बनाया है। साइफर्ट इससे पहले 2020 में ट्रिनबैगो नाइटराइडर्स के लिए खेले थे और ट्रॉफी भी जीती थी।

क्लासेन के बाहर होने से पंजाब किंग्स की फ्रेंचाइजी को होगा नुकसान

क्लासेन के इस तरह से नाम वापस लेने से पंजाब किंग्स की इस फ्रेंचाइजी को काफी नुकसान हो सकता है, क्योंकि प्रोटियाज का यह बल्लेबाज टी20 फॉर्मेट में पिछले लम्बे समय से जबरदस्त प्रदर्शन कर रहा है। आईपीएल 2024 में दाएं हाथ के इस बल्लेबाज का बल्ला खूब गरजा था और उन्होंने टीम को फाइनल में पहुंचाने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा की थी। इसके बाद टी20 वर्ल्ड कप 2024 में क्लासेन के बल्ले से 190 रन निकले थे। भारत के खिलाफ फाइनल मुकाबले से उन्होंने कमाल की बल्लेबाजी की थी और टीम को जीत की दहलीज तक पहुंचाया था। हालांकि, उनकी ये पारी टीम के काम नहीं आई थी।

गौरतलब हो कि दक्षिण अफ्रीका के खतरनाक बल्लेबाज डेविड मिलकर और केशव महाराज अपनी फ्रेंचाइजी बारबडोस रॉयल्स के लिए पहले दो मैचों में चयन के लिए उपलब्ध नहीं रहेंगे, क्योंकि वे 5 सितम्बर को दक्षिण अफ्रीका की अवॉर्ड सेरेमनी में हिस्सा लेंगे। बारबडोस ने मिलर के रिप्लेसमेंट के तौर पर शमराह ब्रुक्स को स्क्वाड का हिस्सा बनाया है।

सेंट लूसिया किंग्स को है अपने पहले टाइटल की तलाश

सेंट लूसिया की टीम अब तक टूर्नामेंट में एक बार भी टाइटल अपने नाम नहीं कर पाई। हालांकि, फ्रेंचाइजी ने दो बार फाइनल तक सफर जरूर तय किया है, लेकिन दोनों मौकों पर उसे हार का सामना करना पड़ा है। इस बार सेंट लूसिया की टीम अपना पहला टाइटल जीतने के इरादे से मैदान पर उतरेगी।

Quick Links

Edited by Neeraj
App download animated image Get the free App now