KKR की फ्रेंचाइजी ने फाइनल में बनाई जगह, भारतीय बल्लेबाज की मैच जिताऊ फिफ्टी

Barbados Royals v Trinbago Knight Riders - Women
जेमिमा रोड्रिग्स ने शानदार पारी खेली

Women's Caribbean Premier League 2024: महिला कैरेबियन प्रीमियर लीग के मौजूदा सीजन के छठे मैच में ट्रिनबागो नाइट राइडर्स ने बारबाडोस रॉयल्स को 6 विकेट से हराकर फाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली है। पहले खेलते हुए बारबाडोस रॉयल्स की टीम ने 20 ओवर में 130/7 का स्कोर बनाया, जिसके जवाब में ट्रिनबागो नाइट राइडर्स की टीम ने 19.4 ओवर में 6 विकेट खोकर 131 रन बनाते हुए मुकाबला अपने नाम किया। टीकेआर की बल्लेबाज जेमिमा रोड्रिग्स को शानदार अर्धशतकीय पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।

चमारी अट्टापट्टू ने खेली दमदार पारी

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी बारबाडोस रॉयल्स को पारी की पांचवीं ही गेंद पर बड़ा झटका लगा और कप्तान हेली मैथ्यूज सिर्फ 4 रन बनाकर आउट हो गईं। किआना जोसेफ ने 11 रन बनाए, जबकि आलिया एलेन अपना खाता भी नहीं खोल पाईं। रशादा विलियम्स ने 17 गेंद पर 12 रन का योगदान दिया। अन्य बल्लेबाज भी कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाईं लेकिन पारी की शुरुआत से एक छोर से चमारी अट्टापट्टू का कमाल जारी रहा और उन्होंने अकेले दम पर टीम को लड़ने लायक स्कोर तक पहुंचाने का काम किया। चमारी ने 20वें ओवर में रन आउट होने से पहले 63 गेंद पर 70 रन की बेहतरीन पारी खेली, जिसमें 10 चौके शामिल रहे। ट्रिनबागो नाइट राइडर्स की तरफ से शिखा पांडे, शमिलिया कोनेल और समारा रामनाथ ने दो-दो विकेट लिए।

जेमिमा रोड्रिग्स ने टीकेआर को दिलाई रोमांचक जीत

लक्ष्य का पीछा करते हुए ट्रिनबागो नाइट राइडर्स की शुरुआत खास नहीं रही और दोनों ओपनर सिर्फ 18 के स्कोर तक पवेलियन लौट गईं। हर्षिता समरविक्रमा ने 4 और कप्तान डियांड्रा डॉटिन ने 12 रन बनाए। जेस जोनासन ने 11 और चिडियन नेशन ने 14 रन का योगदान दिया। वहीं, किसिया नाइट के बल्ले से 17 रन आए। ऐसा लग रहा था कि टीम मुश्किल में आ सकती है लेकिन एक छोर से जेमिमा रोड्रिग्स ने मोर्चा संभाला और उन्होंने टूर्नामेंट में अपनी पहली फिफ्टी जमाते हुए टीकेआर को जीत दिला दी। जेमिमा ने 50 गेंद पर चार चौके की मदद से 59 रन की नाबाद पारी खेली। बारबाडोस रॉयल्स की तरफ से चमारी अट्टापट्टू ने सबसे ज्यादा दो विकेट लिए।

आपको बता दें कि बारबाडोस रॉयल्स ने फाइनल में पहले ही अपनी जगह पक्की कर ली थी। इसी वजह से हार के बावजूद उसकी स्थिति पर फर्क नहीं पड़ा। खिताबी मुकाबले में एक बार फिर बारबाडोस रॉयल्स और ट्रिनबागो नाइट राइडर्स की टक्कर होगी, जो 30 अगस्त को खेला जाना है।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
App download animated image Get the free App now