Barbados Royals Women vs Guyana Amazon Warriors Women: महिला कैरेबियन प्रीमियर लीग 2024 की शुरुआत हो चुकी है और सीजन का पहला ही मैच काफी रोमांचक रहा, जिसमें डिफेंडिंग चैंपियन बारबाडोस रॉयल्स ने गुयाना अमेजन वॉरियर्स को 1 विकेट से हराकर जीत के साथ अपने अभियान की शुरुआत की। पहले खेलते हुए गुयाना अमेजन वॉरियर्स ने 20 ओवर में 118/9 का स्कोर बनाया, जवाब में बारबाडोस रॉयल्स ने 19.5 ओवर में 119/9 का स्कोर बनाया। बारबाडोस टीम की कप्तान हेली मैथ्यूज (58 गेंद पर 61* और 2/19) को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।
गुयाना टीम की बल्लेबाजी अच्छा प्रदर्शन करने में रही नाकाम
टॉस गंवाकर पहले बल्लेबाजी करते हुए गुयाना अमेजन वॉरियर्स की शुरुआत खास नहीं रही और टीम ने पावरप्ले में ही 33 के स्कोर तक अपने 2 विकेट गंवा दिए। ओपनर नताशा मैक्लीन ने 11 और कप्तान लॉरेन विनफील्ड-हिल ने 10 रन बनाए। एरिन बर्न्स ने 15 रन का योगदान दिया। स्टेफनी टेलर ने कुछ देर मोर्चा संभाला लेकिन वह तेजी से रन नहीं बना पाईं और उन्होंने 36 गेंद पर 38 रन की पारी खेली। शेमाइन कैंपबेल ने भी 16 रन का योगदान दिया। हालांकि, इसके बाद वाली सभी बल्लेबाज कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाईं और इसी वजह से गुयाना की टीम उम्मीद के मुताबिक स्कोर बनाने में सफल नहीं हो पाई। बारबाडोस रॉयल्स की तरफ से अलियाह एलेन ने सबसे ज्यादा तीन विकेट झटके।
बारबाडोस रॉयल्स को हेली मैथ्यूज ने आखिरी तक नाबाद रहकर दिलाई जीत
लक्ष्य का पीछा करते हुए बारबाडोस रॉयल्स को 29 रन की शुरुआत मिली लेकिन इसके बाद 50 के स्कोर तक टीम ने 4 अहम विकेट गंवा दिए। जॉर्जिया रेडमायने ने 6 और रशादा विलियम्स ने 2 रन बनाए, जबकि अलियाह एलेन ने 5 और लॉरा हैरिस ने 4 रन का योगदान दिया। एक छोर पर खड़ीं हेली मैथ्यूज को कियाना जोसेफ का साथ मिला और इन दोनों ने स्कोर को 92 तक पहुंचाया। कियाना ने 20 गेंद पर तीन चौके की मदद से 24 रन की पारी खेली। यहां से फिर जल्दी-जल्दी विकेट गिरे और स्कोर 115/9 हो गया लेकिन मैथ्यूज ने अंतिम ओवर में अपनी टीम को जीत दिलाने में सफलता हासिल की। उन्होंने 58 गेंद पर सात चौके की मदद से नाबाद 61 रन बनाए। गुयाना अमेजन वॉरियर्स की तरफ से शबनिम इस्माइल ने चार विकेट लिए।