#2 भुवनेश्वर कुमार
भुवनेश्वर कुमार भारतीय टीम के सबसे सफल गेंदबाजों में से एक हैं। भुवनेश्वर कुमार अपनी गेंद पर काफी अच्छा नियंत्रण रखते हैं, जब वह नकल बॉल या धीमी गेंद फेंकते हैं तब वे गेंद को बिल्कुल सही जगह पर पिच करते हैं जो अपने आप में एक कला है। इंग्लैंड की पिचों में भुवनेश्वर को अच्छी स्विंग मिलेगी, जिससे बल्लेबाजों को काफी परेशानी होगी, जो भारत के लिहाज से अच्छा साबित हो सकता है।
क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में पांच विकेट हासिल करने वाले भुवनेश्वर ने अपने वनडे करियर में खेले गए 98 मैचों में 36 की औसत से 107 विकेट झटके है। वहीं भुवनेश्वर कुमार 4 या 4 से अधिक विकेट लेने का कारनामा चार बार कर चुके हैं। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हाल ही में खेली गई वनडे सीरीज में भुवनेश्वर ने शानदार प्रदर्शन करते हुए तीन मैचों में महत्वपूर्ण 8 विकेट झटके हैं। भुवनेश्वर कुमार भारत को विश्व कप जिताने में अहम रोल अदा कर सकते हैं।