#3 हार्दिक पांड्या
11 अक्टूबर 1993 को सूरत, गुजरात में जन्मे हार्दिक पांड्या भारतीय क्रिकेट का एक उभरता हुआ सितारा है। उन्होंने अपने करियर की शुरुआत 26 जनवरी 2016 को ट्वेंटी-20 के साथ ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ की थी। जब से लेकर अब तक हार्दिक पांड्या टीम के साथ ही हैं। हाल ही में कुछ विवादित बयानों के कारण पांड्या को टीम से बाहर का रास्ता दिखाया गया है। लेकिन कुछ समय पश्चात फिर इनकी वापसी तय है। विश्व कप के लिहाज से हार्दिक पांड्या एक प्रमुख खिलाड़ी है।
हार्दिक पांड्या ने अपनी गेंदबाजी से अच्छे अच्छों को चौंकाया है उन्होंने अपने वनडे करियर में 42 मैच खेले हैं इस दौरान पांड्या ने 40 विकेट लिए हैं। इनका अंतर्राष्ट्रीय वनडे मैचों में इकॉनमी 5.55 रहा है। पांड्या एक ऑलराउंडर खिलाड़ी है। उन्होंने अपने वनडे करियर में 29.13 की औसत से 670 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने चार अर्धशतक मारे हैं।