3 भारतीय गेंदबाज जिन्होंने वनडे मैच की एक पारी में सर्वाधिक छक्के खाये हैं

कुलदीप यादव
कुलदीप यादव

#2 विनय कुमार (7) बनाम ऑस्ट्रेलिया, 2013

विनय कुमार
विनय कुमार

2013 में ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच भारत में ही खेली गयी सात मैचों की वनडे सीरीज दोनों ही टीमों के गेंदबाजों के लिए काफी भयानक साबित हुयी थी। सपाट पिचों पर दोनों ही टीमों के बल्लेबाजों के द्वारा बड़ी-बड़ी पारियां देखने को मिली थी। उस सीरीज के आखिरी मैच में भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 383 रन बनाये थे। इतने बड़े स्कोर का पीछा करते हुए ऑस्ट्रेलिया की तरफ से ग्लेन मैक्सवेल, जेम्स फॉल्कनर और शेन वॉटसन के द्वारा ताबड़तोड़ बल्लेबाजी देखने को मिली थी।

ऑस्ट्रेलिया के लिए सर्वाधिक रन फॉल्कनर ने बनाये थे। उन्होंने 73 गेंदों में 116 रन की पारी खेली थी। ऑस्ट्रेलिया यह मैच 57 रन से हार गया था लेकिन भारतीय गेंदबाज विनय कुमार काफी महंगे साबित हुए थे। विनय ने 9 ओवर में 102 रन खर्च किये और मात्र एक सफलता हासिल की। इस दौरान उनकी गेंदबाजी के दौरान ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाजों ने 7 छक्के लगाए थे।

#1 कुलदीप यादव (8) बनाम इंग्लैंड, 2021

कुलदीप यादव
कुलदीप यादव

भारतीय चाइनामैन स्पिन गेंदबाज कुलदीप यादव पिछले कुछ समय से क्रिकेट के सभी प्रारूपों में विकेट नहीं ले पा रहे हैं और इसके अलावा वह काफी महंगे भी साबित हो रहे हैं और इसका खामियाजा भारतीय टीम को उठाना पड़ रहा। इंग्लैंड के खिलाफ कल खेले गए दूसरे वनडे मैच में कुलदीप यादव को बेन स्टोक्स और बेयरस्टो की जोड़ी ने निशाना बनाते हुए खूब रन बटोरे, खासकर कि स्टोक्स ने ज्यादा ही आक्रामक रूख अपनाया था। कुलदीप ने 10 ओवर में 84 रन खर्च किये और इस दौरान 8 छक्के उनकी गेंदबाजी के दौरान लगे।

Quick Links