#2 अनिल कुंबले (2)
पूर्व भारतीय लेग स्पिनर अनिल कुंबले ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सबसे सफल भारतीय गेंदबाज हैं । कुंबले ने अपनी लेग स्पिन के दम पर ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाजों को जमकर परेशान किया और उनके विकेट चटकाए हैं। अनिल कुंबले ने अपने टेस्ट करियर में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ कुल 20 मैच खेले हैं इन 20 मैचों की 38 पारियों में 111 टेस्ट विकेट अपने नाम किए हैं। इस दौरान कुंबले ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट मैच में 2 बार 10 विकेट लेने का कारनामा किया है।
#1 हरभजन सिंह (3)
भारत के दिग्गज ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सबसे सफल गेंदबाजों में से एक हैं। हरभजन जब भी टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उतरे हैं विपक्षी टीम के बल्लेबाजों के लिए परेशानी का सबब साबित हुए हैं। हरभजन के नाम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एक टेस्ट हैट्रिक भी दर्ज है जो कि उन्होंने 2001 में कोलकाता के मैदान में ली थी।
हरभजन ने अपने टेस्ट करियर में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ कुल 18 टेस्ट मैच खेले हैं। इन 18 टेस्ट मैच की 35 पारियों में कुल 95 विकेट अपने नाम किए हैं। हरभजन का ऑस्ट्रेलिया खिलाफ एक टेस्ट मैच में सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन 217 रन देकर 15 विकेट लेना है। हरभजन ने अपने टेस्ट करियर में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 3 बार 10 विकेट लेने का कारनामा किया है।