#2 मोहम्मद शमी
जब भारतीय टीम 2017/18 में दक्षिण अफ्रीका दौरे पर गई थी तब मोहम्मद शमी टेस्ट और वनडे दोनों ही टीम का हिस्सा थे। भले ही मोहम्मद शमी पिछले दक्षिण अफ्रीका दौरे पर भारतीय वनडे टीम का हिस्सा थे लेकिन उन्हें एक भी मैच खेलने का मौका नहीं मिला था। भारत की ओर से जसप्रीत बुमराह और भुवनेश्वर कुमार मुख्य तेज गेंदबाज के रूप में लगभग सभी वनडे मैच खेले थे। इस बार मोहम्मद शमी को दक्षिण अफ्रीका दौरे पर टेस्ट टीम में जगह दी गयी लेकिन उन्हें वनडे सीरीज से आराम दे दिया गया। पिछली बार की तरह इस बार भी जसप्रीत बुमराह और भुवनेश्वर कुमार भारतीय टीम की ओर से वनडे सीरीज में मुख्य तेज गेंदबाज के तौर पर टीम का हिस्सा हैं।
#1 कुलदीप यादव
पिछले दक्षिण अफ्रीका दौरे पर वनडे सीरीज में कुलदीप यादव सबसे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज थे। उन्होंने 6 वनडे मैचों की सीरीज में 13.88 की औसत से 17 विकेट चटकाए थे। हालांकि कुलदीप यादव वर्ल्ड कप 2019 के बाद से ही टीम में नियमित रूप से अपनी जगह नहीं बना सके हैं। रविचंद्रन अश्विन की वनडे टीम में वापसी के बाद कुलदीप यादव को इस दक्षिण अफ्रीका दौरे पर भारतीय वनडे टीम में जगह नहीं दी गई है।