3 भारतीय गेंदबाज जिनके सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी आंकड़ों के बावजूद टीम को हार मिली 

इन गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन के बावजूद टीम को हार मिली
इन गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन के बावजूद टीम को हार मिली

#2 जवागल श्रीनाथ (8/86) बनाम पाकिस्तान, कोलकाता 1998/99

जवागल श्रीनाथ
जवागल श्रीनाथ

एशियाई टेस्ट चैंपियनशिप के पहले मैच में कोलकाता के मैदान पर भारत का सामना पाकिस्तान से हुआ। इस मैच में पाकिस्तान की पहली पारी जवागल श्रीनाथ की शानदार गेंदबाजी के आगे 185 रन के स्कोर पर सिमट गयी। श्रीनाथ ने 5 विकेट चटकाए। जवाब में भारत ने 223 का स्कोर बनाया और 35 रन की बढ़त हासिल की।

दूसरी पारी में जवागल श्रीनाथ ने जबरदस्त गेंदबाजी की और 27 ओवर में 86 रन खर्च करते हुए 8 विकेट चटकाए लेकिन पाकिस्तान के लिए सईद अनवर ने 188* और मोहम्मद युसूफ 56 रन बनाते हुए टीम को 316 के स्कोर तक पहुंचाने में अहम रोल अदा किया। इस तरह पाकिस्तान ने जीत के लिए 279 रन का लक्ष्य रखा, जिसका पीछा करते हुए भारतीय टीम 232 पर आउट हो गयी और पाक ने यह मैच 46 रन से अपने नाम किया।

#1 कपिल देव (9/83) बनाम वेस्टइंडीज, अहमदाबाद 1983/84

कपिल देव
कपिल देव

भारत दौरे पर आई वेस्टइंडीज़ के खिलाफ टेस्ट सीरीज का तीसरा टेस्ट अहमदाबाद में खेला गया। पहले बल्लेबाजी करते हुए वेस्टइंडीज ने 281 का स्कोर बनाया। जवाब में भारत 241 के स्कोर पर सिमट गया। दूसरी पारी में वेस्टइंडीज को कपिल देव की घातक गेंदबाजी का सामना करना पड़ा और इस दौरान कपिल ने वेस्टइंडीज़ के बल्लेबाजी क्रम को अपनी गेंदबाजी से लगातार झटके दिए और पारी के अंत में 30.3 ओवर में 83 रन देकर 9 विकेट चटकाए थे। इस तरह वेस्टइंडीज की दूसरी पारी 201 रन पर सिमट गयी और पहली पारी की बढ़त को मिलाकर 242 रन का लक्ष्य रखा। लक्ष्य का पीछा करते हुए भारतीय टीम के बल्लेबाज अच्छा करने में नाकाम रहे और पूरी टीम महज 103 रन पर ढेर हो गयी तथा मेहमान टीम ने 138 रन से जीत हासिल की।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications