3 भारतीय कप्तान जिन्हें अंडर 19 विश्वकप के फाइनल में हार मिली

Gunjan
इशान किशन अंडर 19 विश्व कप 2016
इशान किशन अंडर 19 विश्व कप 2016

अंडर 19 विश्व कप खेलना हर एक युवा खिलाड़ी के लिए काफी खास होता है। आईसीसी के इस टूर्नामेंट के जरिये युवा खिलाड़ियों को काफी कुछ नया सीखने को मिलता है जो फिर आगे चलकर उनको अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर भी काम आता है। अभी हाल में ही दक्षिण अफ्रीका में आईसीसी अंडर 19 विश्व कप का 13 सीजन खेला गया था। जिसमें बांग्लादेश ने पहली बार इस ख़िताब को जीतकर इतिहास रचा।

वर्ल्ड कप के फाइनल मुकाबले में बांग्लादेशी टीम ने भारतीय टीम को 3 विकेटों से मात देकर जीत दर्ज की। अंडर 19 विश्व कप के इतिहास पर एक नजर डालें तो क्रिकेट इतिहास में पहला अंडर 19 विश्व कप 1988 में ऑस्ट्रेलिया में खेला गया था, और पहला अंडर 19 विश्व कप जीतने वाली टीम भी ऑस्ट्रेलिया बनी थी। इसका दूसरा संस्करण पुरे 10 सालों बाद इंग्लैंड की धरती पर खेला गया था। तब से लेकर अब तक हर दो सालों बाद ये टूर्नामेंट करवाया जाता है। जिसका आयोजन आईसीसी खुद करती है।

अंडर 19 विश्व कप को सबसे ज्यादा बार जीतने का रिकॉर्ड भारत के नाम है। टीम इंडिया ने अभी तक 4 बार विश्व कप जीतने का कारनामा कर चुकी है। भारत ने पहली बार अंडर 19 विश्व कप मोहम्मद काफी की कप्तानी में जीता था। लेकिन आज इस आर्टिकल में हम उन 3 भारतीय कप्तानों की बात करेंगे जिनकी कप्तानी में भारत को वर्ल्ड कप के फाइनल मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा।

1. रविकांत शुक्ला (2006)

रविकांत शुक्ला
रविकांत शुक्ला

भारतीय टीम को अंडर 19 विश्व कप के फाइनल मुकाबले पहली बार हार रविकांत शुक्ला की कप्तानी में मिली थी। अंडर 19 विश्व कप 2006 का आयोजन श्रीलंका में हुआ था। इस विश्व कप में के फाइनल में पहुंचने वाली पहली टीम भारत और दूसरी टीम पाकिस्तान की थी। पाकिस्तान टीम की कप्तान सरफराज खान के हाथों में थी। दोनों टीमों के बीच फाइनल मैच कोलंबो में खेला गया था।

पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया था। पहले बल्लेबाजी करने उतरी पाकिस्तान की पूरी टीम 42वें ओवर में 109 रनों पर सिमट गई थी। 110 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम 18.5 ओवरों में 71 रनों पर ऑलआउट हो गई थी, और पाकिस्तान ने इस मैच को 38 रनों से जीतकर विश्व कप अपने नाम किया।

2. इशान किशन (2016)

इशान किशन
इशान किशन

अंडर 19 विश्व कप के फाइनल मैच में भारत को दूसरी हार इशान किशन की कप्तानी में मिली। 2016 में बांग्लादेश में खेले गए इस विश्व कप में भारत और वेस्टइंडीज की टीम फाइनल मुकाबले में आमने-सामने थीं। भारतीय टीम ने मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए 45.1 ओवर में 145/10 रन ही बना सकी। भारत की ओर से मैच में सबसे ज्यादा रन सरफराज़ खान (51) ने बनाए।

इस विश्व कप को जीतने के लिए वेस्टइंडीज को अब 146 रनों का लक्ष्य मिला था। वेस्टइंडीज की टीम ने इस टारगेट को 5 विकेट खोकर हासिल कर लिया था।

3. प्रियम गर्ग

प्रियम गर्ग 
प्रियम गर्ग

अंडर 19 विश्व कप का 13वां संस्करण इस साल दक्षिण अफ्रीका सरजमीं पर खेला गया था। जिसके लिए भारत की युवा टीम की कमान प्रियम गर्ग को दी गई। भारत ने इस पुरे टूर्नामेंट में गर्ग की कप्तानी में शानदार प्रदर्शन करते हुए फाइनल में आसानी से अपनी जगह पक्की की। लेकिन फाइनल मैच में भारत को बांग्लादेश ने 3 विकेटों से हराकर ख़िताब अपने नाम कर लिया। मैच की बात करें तो भारत ने पहले बल्लेबाजी करते 47.2 ओवर में 177/10 रन बनाए थे। बारिश के बाद बांग्लादेश ने डकवर्थ लुईस नियम से तीन विकेट से जीत दर्ज की।

Quick Links