#वनडे : सुनील गावस्कर
वनडे प्रारूप में भारत के लिए कप्तान के तौर पर सबसे पहले गोल्डन डक पर आउट होने वाले खिलाड़ी पूर्व दिग्गज खिलाड़ी सुनील गावस्कर हैं। गावस्कर 9 दिसंबर, 1980 को न्यूजीलैंड के खिलाफ खेले गए वनडे मैच में पहली ही गेंद पर आउट हो गए थे और इस तरह उन्होंने गोल्डन डक बनाया था। गावस्कर को हेडली ने वॉरेन लीस के हाथों कैच कराकर पवेलियन की राह दिखाई थी। इस मैच में भारत ने न्यूजीलैंड को 163 रन का टारगेट दिया था और 5 रन से रोमांचक जीत दर्ज की थी।
#टी20 : शिखर धवन
कल श्रीलंका के खिलाफ खेले गए मुकाबले में शिखर धवन ने टी20 में बतौर कप्तान भारत के लिए पहला गोल्डन डक बनाया। शिखर चमीरा की गेंद पर डी सिल्वा को कैच थमा बैठे और पवेलियन लौट गए। इस मैच में भारत की निगाहें सीरीज जीत पर थी लेकिन बल्लेबाजों के खराब प्रदर्शन के कारण टीम 20 ओवर में 81 रन का स्कोर ही खड़ा कर पाई। इस लक्ष्य को श्रीलंका ने तीन विकेट खोकर आसानी से प्राप्त कर लिया।