3 दिग्गज भारतीय क्रिकेटर जिनके किरदार को बड़े पर्दे पर इन अभिनेताओं ने निभाया, युवराज सिंह की भी हुई एंट्री

Sneha
इन क्रिकेटरों की बन चुकी है बायोपिक (Photo Credit - @Shebas_10dulkar/taapsee)
इन क्रिकेटरों की बन चुकी है बायोपिक (Photo Credit - @Shebas_10dulkar/taapsee)

Indian Cricketers Biopic Movies: महेंद्र सिंह धोनी, मोहम्मद अजहरुद्दीन, कपिल देव और मिताली राज जैसे क्रिकेटर्स के जीवन पर अभी तक बॉलीवुड में फिल्में बन चुकी हैं। अब इस लिस्ट में एक और स्टार क्रिकेटर का नाम शामिल होने जा रहा है। इस क्रिकेटर की बायोपिक का ऐलान हो गया है। इस बायोपिक को टी-सीरीज के बैनर तले प्रोड्यूस किया जाएगा। भूषण कुमार और रवि भगचांदका इस बायोपिक को प्रोड्यूस करेंगे। बता दें, ये क्रिकेटर भारत के लिए दो वर्ल्ड कप जीत चुका है और उसके शरीर ने एक अलग ही जंग लड़ी थी।

इस क्रिकेटर पर बन रही बायोपिक

साल 2007 में भारतीय क्रिकेट टीम को टी20 वर्ल्ड कप और 2011 में वनडे वर्ल्ड कप का खिताब जिताने में ऑलराउंडर युवराज सिंह का सबसे बड़ा योगदान रहा था। सिक्सर किंग युवराज सिंह की कहानी पर आखिरकार एक फिल्म बनने जा रही है। उनकी बॉयोपिक का नाम अभी तक फाइनल नहीं हुआ है। बायोपिक में कैंसर के खिलाफ उनकी प्रेरक लड़ाई को भी दिखाया जाएगा। युवराज से पहले कई खिलाड़ियों की बॉयोपिक बनी है आइए जानते हैं।

एम एस धोनी: द अनटोल्ड स्टोरी

एमएस धोनी पर बनी बायोपिक फैंस आज भी नहीं भूल पाए हैं। बॉलीवुड के दिवंगत एक्टर सुशांत राजपूत बेशक हमारे बीच नहीं हैं, लेकिन उनकी ये शानदार मूवी आज भी फैंस देखना पसंद करते हैं। डायरेक्टर नीरज पांडे के डायरेक्शन में बनी फिल्म 'एम एस धोनी द अनटोल्ड स्टोरी' अभी तक की सबसे सफल बायोपिक फिल्मों में से एक है। बॉलीवुड हंगामा की रिपोर्ट के अनुसार साल 2016 में रिलीज हुई 'एम एस धोनी द अनटोल्ड स्टोरी' ने बॉक्स ऑफिस पर 133.04 करोड़ की बंपर कमाई की थी।

'अजहर' ने नहीं छोड़ी थी फैंस के बीच छाप

साल 2016 में आई फिल्म 'अजहर' पूर्व क्रिकेटर मोहम्मद अजहरुद्दीन की जिंदगी पर आधारित फिल्म में इमरान हाशमी ने लीड रोल निभाया था। इस फिल्म का लोगों के ऊपर कुछ खास जादू नहीं चला था और फिल्म फ्लॉप हुई थी। नरगिस फाखरी, लारा दत्ता और प्राची देसाई भी इस फिल्म में थे। घरेलू बॉक्स ऑफिस पर ये फिल्म सिर्फ 33.16 करोड़ का ही नेट कलेक्शन कर पाई थी।

मिताली राज पर बनी शाबाश मित्थू

शाबाश मित्थू ये एक स्पोर्ट्स बायोपिक है। जिसमें तापसी पन्नू क्रिकेटर मिताली राज के किरदार में नजर आई थीं। ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप साबित हुई है, मगर ओटीटी प्लेटफॉर्म पर फैंस के बीच छाई रही थी। शाबाश मित्थू 15 जुलाई 2022 को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। इस फिल्म में मिताली राज के बचपन से क्रिकेटर बनने तक की कहानी को दिखाया गया है।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
App download animated image Get the free App now