3 भारतीय क्रिकेटर जिनके ऊपर लगे रेप के आरोप, दो रहे चुके वर्ल्ड कप विनिंग टीम का हिस्सा

Neeraj
हार्दिक पांड्या एयरपोर्ट से बाहर आते समय (Photo Credit: X@SudhirA24362887)
हार्दिक पांड्या एयरपोर्ट से बाहर आते समय (Photo Credit: X@SudhirA24362887)

3 Indian cricketers who have been accused of rape: इस बात में कोई शक नहीं है कि भारत में क्रिकेटरों को फैंस फिल्मी स्टार्स से भी ज्यादा पसंद करते हैं। अक्सर फैंस क्रिकेटरों की एक झलक पाने के लिए उत्साहित रहते हैं। लेकिन क्रिकेट का विवादों से भी पुराना नाता रहा है।

विवादों में फंसने के चलते कई क्रिकेटरों का करियर भी खत्म हो चुका है। क्रिकेटरों पर लगे कुछ विवाद बेबुनियाद होते हैं, जो कि उनकी छवि को खराब करने के लिए लगाए जाते हैं। वहीं, कुछ क्रिकेटर ऐसे भी होते हैं, जो शोहरत के नशे में गलतियां कर बैठते हैं। इस आर्टिकल में हम उन 3 भारतीय क्रिकेटरों का जिक्र करेंगे, जिनके ऊपर रेप का आरोप लगा चुका है।

इन 3 भारतीय क्रिकेटरों पर रेप का आरोप लगा चुका है

3. उदय जोशी

रणजी ट्रॉफी में गुजरात, सौराष्ट्र, रेलवेज और काउंटी क्रिकेट में ससेक्स के लिए खेलने वाले भारतीय क्रिकेटर उदय जोशी को 13 साल के लड़के का यौन उत्पीड़न करने का दोषी पाया गया था और सजा भी दी गई थी। उदय जोशी ने इस वारदात को 1979 में अंजाम दिया था और उन्होंने उसके बिस्तर में जबरदस्ती घुसने की कोशिश की थी। 2012 में जब जोशी को दोषी पाया गया था, तो उनकी उम्र 68 वर्ष थी और उन्हें 6 साल की सजा सुनाई गई थी।

2. मुनाफ पटेल

भारतीय टीम के पूर्व तेज गेंदबाज मुनाफ पटेल भी इस लिस्ट में शामिल है, जो 2011 वर्ल्ड कप में भारत की विनिंग टीम का हिस्सा रहे थे। 2021 में रेहनुमा भाटी मुनाफ पटेल पर बलात्कार करने का आरोप लगाया था, जो कि कुख्यात गैंगस्टर रियाज भाटी की पत्नी थी। अपनी शिकायत में रेहनुमा ने दावा किया था कि उसे पूर्व भारतीय तेज गेंदबाज मुनाफ पटेल के साथ होटल के कमरे में सोने के लिए मजबूर किया गया था। इसके अलावा उसने स्टार क्रिकेटर के ऊपर नशे में धुत होकर मारपीट करने का आरोप भी लगाया था और इसे लेकर मुंबई के सांताक्रूज पुलिस स्टेशन में शिकायत भी दर्ज करवाई गई थी।

1. हार्दिक पांड्या

रेहनुमा भाटी ने मुनाफ के अलावा हार्दिक पांड्या को भी इस मामले में आरोपी बताया था। इस मामले में पांड्या का नाम सामने आने से हर किसी को झटका लगा था। आरोप ने दावा किया था कि भारतीय ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या और उसके दो दोस्तों ने शराब और ड्रग्स के नशे में उसके साथ बलात्कार किया था। सांताक्रूज पुलिस स्टेशन में इस शिकायत पर कई धाराओं को मद्देनजर रखते हुए केस दर्ज हुआ था।

Quick Links

Edited by Neeraj
App download animated image Get the free App now