2. अजिंक्य रहाणे
टीम इंडिया का कोई भी सदस्य हो या कोई भी विशेषज्ञ सभी हमेशा रहाणे को अपनी एकादश में खेलते हुए देखना चाहते हैं। खेल के महानतम लोगों के साथ ही साथ विशेषज्ञों ने भी हमेशा रहाणे को एक सम्मान के साथ देखा है। शिखर धवन और रोहित शर्मा की सलामी जोड़ी के बेहतरीन प्रदर्शन के चलते, उनके लिए एकमात्र स्थान नंबर 4 था। उन्हें कुछ मौके दिए गए और उन्होंने अच्छा प्रदर्शन भी किया। उन्होंने पिछले साल दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ किंग्समीड में 79 रनों की शानदार पारी खेली और इसके बाद भारत को पहला वनडे और फिर सीरीज जिताने में मदद की।
4 नंबर पर खेले गए 10 मैचों में से उन्होंने 46.66 के औसत और 92.71 के स्ट्राइक रेट से 420 रन बनाए। उन्होंने 2015 विश्व कप में नंबर 4 पर भी खेला और उस टूर्नामेंट में अच्छा प्रदर्शन किया। इसलिए यह कहना गलत नही होगा कि रहाणे को विश्व कप में जगह पक्की करने के लिए उन्हें और भी ज्यादा मौके दिए जाने चाहिए थे।