#2. राहुल द्रविड़
क्रिकेट में शायद ही राहुल द्रविड़ के जैसा कोई 'जेंटलमैन' हो। अपने शांत रवैये, मजबूत तकनीकी क्षमता और टीम को संकट से निकालने जैसी विशेषताओं के कारण उन्हें दुनियाभर से क्रिकेट प्रेमियों का प्यार मिला है।
उन्होंने टीम के लिए हर किरदार बखूबी निभाया। चाहे विकेटकीपिंग हो, मध्य क्रम को मजबूती प्रदान करने की बात हो या फिर कप्तान की ज़िम्मेवारी, राहुल द्रविड़ ने भारतीय टीम के लिए हर भूमिका शानदार तरीके से निभाई है। क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद भी द्रविड़ क्रिकेट से जुड़े रहे।
वह वर्तमान में भारतीय ए और अंडर -19 क्रिकेट टीम की कोचिंग में व्यस्त हैं। उन्हीं के मार्गदर्शन में इस साल भारत ने अंडर-19 विश्व कप जीता है। वह हमेशा लाइटलाइट से दूर रहना पसंद करते हैं लेकिन क्रिकेटरों की नई पीढ़ी का उत्कृष्ट मार्गदर्शन करने का श्रेय उन्हें ही जाता है। उनसे कोचिंग लेने वाले ऋषभ पंत, पृथ्वी शॉ और खलील अहमद जैसे खिलाड़ी आज राष्ट्रीय टीम का हिस्सा हैं और ज़बरदस्त प्रदर्शन कर रहे हैं।