Indian Cricketer other talent: भारतीय क्रिकेटर्स को उनके फैंस बहुत पसंद करते हैं। विराट कोहली मौजूदा समय में दुनिया के सबसे बेहतरीन क्रिकेटरों में से एक हैं। अपने करियर की शुरुआत से लेकर अब तक, वह अपने प्रदर्शन से सभी को इम्प्रेस करते रहे हैं।
इसमें कोई आश्चर्य नहीं कि पूरे देश में फैंस उन्हें बहुत प्यार करते हैं। इसी कड़ी में आपको ऐसे तीन भारतीय क्रिकेटर्स के बारे में बताएंगे जो क्रिकेट के अलावा अन्य स्किल्स में भी माहिर हैं। किसी के वीडियो देखकर आप उसी में खो जाएंगे, तो किसी का वीडियो देख हंसते- हंसते लोटपोट हो जाएंगे।
3.विराट कोहली की मिमिक्री
भारतीय क्रिकेटर विराट कोहली काफी अच्छी मिमिक्री कर लेते हैं। विराट कोहली के वीडियो अक्सर वायरल होते हैं, जिसमें वह बॉलीवुड हीरो या अपनी साथी खिलाड़ियों की मिमिक्री करते हुए नजर आते हैं। फैंस विराट के वीडियो काफी पसंद करते हैं। वहीं कपिल शर्मा के शो कॉमेडी नाइट्स क्रिकेट में उनसे पूछा गया था कि उन्हें क्रिकेट के अलावा और क्या- क्या पसंद है? तो उन्होंने जवाब देते हुए कहा कि उन्हें राइड करना, कूकिंग करना, हंसना और हंसाना पसंद है।
2.मोटर रेसिंग का खास शौक रखते हैं धोनी
धोनी का पहला प्यार फुटबॉल रहा है। वे अपने स्कूल की टीम में गोलकीपर थे। इंडियन सुपर लीग में वो वो चेन्नईयन एफसी टीम के मालिक भी हैं। फुटबॉल के बाद उन्हें बैडमिंटन भी खूब पसंद था।इन खेलों के अलावा धोनी को मोटर रेसिंग भी काफी पंसद है। उन्होंने मोटररेसिंग में माही रेसिंग टीम के नाम से एक टीम भी खरीदी हुई है।
1.शिखर धवन बांसुरी बजाने में हैं माहिर
भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व सलामी बल्लेबाज शिखर धवन ने हाल ही में संन्यास लिया है। धवन खाली समय में बांसुरी बजाना पसंद करते हैं। धवन बताते हैं कि साल 2016 से बांसुरी बजाने की ट्रेनिंग की शुरुआत की थी। उन्होंने गुरु वेणुगोपाल से इसकी ट्रेनिंग ली है। शिखर धवन कहते हैं कि मैं भाग्यशाली हूं कि गुरु वेणुगोपालजी मुझे यह सिखा रहे हैं। मुझे अभी बहुत दूर तक जाना है। लेकिन मुझे खुशी है कि मैंने इसकी शुरुआत कर दी है। वहीं कपिल शर्मा के शो कॉमेडी नाइट्स का एक वीडियो वायरल हुआ था जिसमें धवन ने बांसुरी बजाकर पूरी महफिल लूट ली थी।