#)जसप्रीत बुमराह
![Enter caption](https://statico.sportskeeda.com/editor/2018/11/d791f-15424555260768-800.jpg?w=190 190w, https://statico.sportskeeda.com/editor/2018/11/d791f-15424555260768-800.jpg?w=720 720w, https://statico.sportskeeda.com/editor/2018/11/d791f-15424555260768-800.jpg?w=640 640w, https://statico.sportskeeda.com/editor/2018/11/d791f-15424555260768-800.jpg?w=1045 1045w, https://statico.sportskeeda.com/editor/2018/11/d791f-15424555260768-800.jpg?w=1200 1200w, https://statico.sportskeeda.com/editor/2018/11/d791f-15424555260768-800.jpg?w=1460 1460w, https://statico.sportskeeda.com/editor/2018/11/d791f-15424555260768-800.jpg?w=1600 1600w, https://statico.sportskeeda.com/editor/2018/11/d791f-15424555260768-800.jpg 1920w)
जसप्रीत बुमराह इस समय भारतीय टीम में अकेले ऐसे गेंदबाज़ हैं जिनका फिलहाल कोई और विकल्प नहीं हैं क्योंकि जसप्रीत बुमराह लगातार एक ही लाइन और लेंथ में अलग अलग गति से गेंदबाजी करते हैं और दूसरे गेंदबाजों को बुमराह से सीखना चाहिए।
जसप्रीत अभी तक अपने सभी मैचों में एक निर्णायक गेंदबाज की भूमिका निभाते आए हैं। आईपीएल हो या कोई विदेश में खेली गई सीरीज़, जसप्रीत ने अपनी गेंदबाज़ी से लोहा मनवाया है। वनडे,टेस्ट या टी -20 जसप्रीत हर फॉर्मेट के लिए फिट हैं और यही उनकी खूबी है। जसप्रीत बुमराह के प्रदर्शन पर नज़र डाली जाए तो उनका प्रदर्शन काफी शानदार रहा है।
ऑस्ट्रेलिया में जिस तरह के हालात रहते हैं वहां उन्हें मदद मिल सकती है और वो काफी उपयोगी भी साबित हो सकते हैं।
Edited by मयंक मेहता