आईपीएल 2019: भारत के 3 दिग्गज आईपीएल खिलाड़ी जो वनडे में नाकाम रहे हैं

Enter caption

#2 ऋद्धिमान साहा

Enter caption

34 साल के ऋद्धिमान साहा अपने अंतरराष्ट्रीय करियर के अंतिम पड़ाव पर हैं। उन्हें भारतीय वनडे टीम में ज़्यादा मौके इसलिए नहीं मिले क्योंकि महेंद्र सिंह धोनी के मौजूदगी में उनकी कोई जगह नहीं बन रही थी। धोनी के विक्लप के रूप में अब टीम इंडिया में ऋषभ पंत की एंट्री हो चुकी है, ऐसे में साहा की वापसी की संभावनाएं शून्य के बराबर है।

ऋद्धिमान साहा ने 28 नवंबर 2010 को न्यूज़ीलैंड के ख़िलाफ़ वनडे में डेब्यू किया था। उन्होंने अपना आख़िरी वनडे मैच 9 नवंबर 2014 को श्रीलंका के ख़िलाफ़ खेला था। साहा ने टीम इंडिया के लिए अब तक महज़ 9 वनडे मैच खेले हैं। इस दौरान उनकी बल्लेबाज़ी का औसत 13.67 और स्ट्राइक रेट 73.21 का रहा है।

दूसरी तरफ़ साहा इंडियन प्रीमियर लीग के एक अहम खिलाड़ी रहे हैं, उन्होंने 115 आईपीएल मैच में शिरकत की है। इस दौरान उन्होंने 24.33 की औसत और 129.85 की स्ट्राइक रेट से 1679 रन बनाए हैं। बतौर विकेटकीपर वो टेस्ट क्रिकेट के एक ही मैच में 10 विकेट लेने वाले पहले भारतीय बल्लेबाज़ हैं।

दाएं हाथ के बल्लेबाज़ साहा ने कोलकाता नाइटराइडर्स, चेन्नई सुपरकिंग्स और किंग्स इलेवन पंजाब की जर्सी पहनी है। आईपीएल 2019 में वो सनराइज़र्स हैदराबाद के लिए खेलते हुए नज़र आएंगे। हैदराबाद टीम ने साहा को 1.20 करोड़ रुपये में ख़रीदा है। अब देखना होगा कि वो इस टीम के लिए कितना कमाल दिखाते हैं।

Edited by निशांत द्रविड़
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications