#) इशांत शर्मा
इशांत शर्मा भारतीय टेस्ट टीम का प्रमुख हिस्सा हैं, उन्होंने अपने दम पर भारत को कई मैच जिताए हैं। हालांकि आईपीएल में उनका प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा, वो अभी तक कोलकाता नाइट राइडर्स, डेक्कन चार्जर्स, किंग्स XI पंजाब, राइजिंग पुणे सुपर जाएंट्स और दिल्ली कैपिटल्स जैसी टीमों के लिए खेले हैं।
हालांकि 2019 आईपीएल को छोड़ दिया जाए, तो आईपीएल में उनका प्रदर्शन काफी निराशाजनक ही रहा है। इशांत शर्मा के पास अनुभव और टैलेंट की कमी नहीं है, लेकिन उस हिसाब से वो आईपीएल में परफॉर्म नहीं कर पाए हैं। आईपीएल में अभी तक इशांत शर्मा ने 90 मैचों में 8.09 की इकॉनमी रेट और 36.19 की औसत से 72 विकेट लिए हैं।
Edited by मयंक मेहता