#2 विराट कोहली (4)
भारतीय कप्तान विराट कोहली का नाम इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर देखकर कई लोगों को हैरानी हो सकती है। विराट कोहली जो हमेशा ही रन बनाने के लिए जाने जाते हैं, उन्हें भी कई बार गेंदबाजों ने बिना खाता खोले ही पवेलियन की राह दिखाई है। विराट अपने 91 टेस्ट मैचों के करियर में कुल 12 बार शून्य पर आउट हुए हैं, जिसमें से 4 बार विराट इस टेस्ट चैंपियनशिप में आउट हुए हैं। विराट दो बार इंग्लैंड के खिलाफ तथा एक-एक बार वेस्टइंडीज और बांग्लादेश के खिलाफ शून्य पर आउट हुए हैं। भारतीय समर्थक यही चाहेंगे कि विराट इस चैंपियनशिप के फाइनल में एक बड़ी पारी खेले और अपने शतकों के सूखे कोखत्म करें।
#1 जसप्रीत बुमराह (4)
भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह गेंदबाज के तौर पर बहुत ही जबरदस्त काबिलियत रखते हैं लेकिन बल्लेबाज के तौर पर यह खिलाड़ी काफी कमजोर है। बुमराह ने इस टेस्ट चैंपियनशिप में बेहतरीन गेंदबाजी की है लेकिन बल्लेबाजी में उनके आकंड़े काफी साधारण है। इस खिलाड़ी ने 9 टेस्ट की 13 पारियों में 29 रन बनाये हैं। इस दौरान बुमराह 4 बार शून्य पर आउट हुए हैं।