टेस्ट क्रिकेट में बल्लेबाज अपने विकेट की कीमत को समझते हैं और ऐसे में बहुत ज्यादा बड़े शॉट खेलने का प्रयास नहीं करते। हालांकि बल्लेबाज चौके लगाने से नहीं डरते हैं क्योंकि टेस्ट क्रिकेट में बल्लेबाजों को फील्ड में ज्यादा गैप मिलता है और उन्हें आसानी से चौका मारने में मदद मिलती है।इस प्रारूप में बल्लेबाजों के बल्ले से ज्यादातर चौके ही देखने को मिलते हैं और छक्के बहुत कम देखने को मिलते हैं। टेस्ट क्रिकेट में छक्के लगाना आसान काम नहीं होता और एक गलत शॉट आपका विकेट ले सकता है। ऐसे में बल्लेबाज चौके मारना ज्यादा पसंद करते हैं।
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारतीय टीम एक बार फिर से टेस्ट में भिड़ने को तैयार है और दोनों ही टीमों के बीच बहुचर्चित सीरीज शुरू होने में बस कुछ दिन रह गए हैं। भारतीय टीम चार मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मैच ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 17 दिसंबर को खेलेगी। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारतीय टीम ने काफी टेस्ट मैच खेले हैं और इस दौरान कई बल्लेबाजों ने इस टीम के खिलाफ ढेर सारे चौके लगाने में कामयाबी हासिल की है। इस आर्टिकल में हम ऐसे ही बल्लेबाजों की चर्चा करेंगे, जिन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट में भारत की तरफ से सर्वाधिक चौके लगाए।
यह भी पढ़े: AUS v IND - ऑस्ट्रेलिया में भारत की 3 सबसे खास और यादगार टेस्ट जीत
3 भारतीय बल्लेबाज जिन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट में सर्वाधिक चौके लगाए
#3 राहुल द्रविड़ (266)
टेस्ट क्रिकेट में दीवार के नाम से मशहूर पूर्व भारतीय बल्लेबाज राहुल द्रविड़ मैदान पर डटकर बल्लेबजी करते थे और आसानी से बल्लेबाजों को अपना विकेट नहीं देते थे। द्रविड़ शुरुआत में अपनी पारी के दौरान जोखिम नहीं लेते थे और इसके बाद तेजी से रन बटोरते थे। राहुल द्रविड़ का ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भी टेस्ट प्रारूप में काफी शानदार रिकॉर्ड है। राहुल ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 32 टेस्ट मैचों की 60 पारियों में 266 चौके लगाए हैं।