भारत (Indian Cricket Team) और ऑस्ट्रेलिया (Australia Cricket Team) के बीच चार टेस्ट मैचों की सीरीज का आगाज 17 दिसंबर से होने वाला है। टेस्ट सीरीज से पहले वनडे सीरीज में भारत को हार मिली थी, वहीँ टी20 सीरीज में भारत ने सीरीज जीती थी। आगामी टेस्ट सीरीज भारतीय टीम के लिए एक कठिन चुनौती होने वाली है। ऑस्ट्रेलिया की टीम इस बार पिछली बार से मजबूत नजर आ रही है और भारत को पहले टेस्ट के बाद कप्तान विराट कोहली की सेवाएं नहीं मिल पाएंगी। ऐसे में भारत के सामने विराट के बिना ही बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी जीतने की कड़ी परीक्षा होगी।
ऑस्ट्रेलिया के घर में टेस्ट प्रारूप में भारत का प्रदर्शन काफी खराब रहा है। साल 2018-19 के दौरे को छोड़ दें तो ज्यादातर दौरे में भारत को सीरीज में हार का ही सामना करना पड़ा है। भारत ने ऑस्ट्रेलिया की सरजमीं पर 48 टेस्ट मैच खेले हैं और इस दौरान मात्र 7 टेस्ट मैच ही जीते हैं। इससे यह बात साबित होती है कि अपने घर में ऑस्ट्रेलिया ने किस तरह का दबदबा बना रखा है। हालाँकि भारत ने पिछले दौरे में 2-1 से टेस्ट सीरीज जीती थी और दौरे को यादगार बनाया था।
यह भी पढ़े: AUS v IND - ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले 3 भारतीय बल्लेबाज
ऑस्ट्रेलिया में भारत की 3 सबसे यादगार और खास टेस्ट जीत
#3 एडिलेड टेस्ट, 2003
भारत की एडिलेड के मैदान में साल 2003 में दर्ज की गयी टेस्ट एक यादगार जीत है। इस टेस्ट जीत के साथ ही भारत ने 22 साल में ऑस्ट्रेलिया के घर में टेस्ट जीत हासिल की थी। ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 556 रन का स्कोर खड़ा कर खुद को मजबूत स्थिति में पहुँच दिया। भारत ने ऑस्ट्रेलिया की पारी का मजबूती से जवाब दिया। राहुल द्रविड़ (233) और वीवीएस लक्ष्मण (148) की बदौलत भारत ने पहली पारी में 523 रन बनाये।
दूसरी पारी में ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाज अजीत अगरकर की शानदार गेंदबाजी के आगे नहीं टिक पाए। अगरकर ने ऑस्ट्रेलिया के 6 विकेट लिए और पूरी टीम 196 पर ऑल आउट हो गयी। इस तरह ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी की बढ़त और दूसरी पारी के स्कोर को मिलकर भारत को 230 रन का टारगेट दिया। भारत की तरफ से राहुल द्रविड़ ने दूसरी पारी में 72 रन की पारी खेलते हुए भारत को यह मैच 4 विकेट से जीतने में मदद की।