#2 विराट कोहली (8)
वर्तमान भारतीय कप्तान और वनडे क्रिकेट में रन मशीन के नाम से मशहूर विराट कोहली भी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ प्रदर्शन करने में पीछे नहीं रहते हैं। विराट वैसे तो तीनों ही प्रारूपों में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ काफी सफल रहे हैं लेकिन वनडे में उन्हें इस टीम के खिलाफ बल्लेबाजी करना ज्यादा रास आता है। इस दौरे में रोहित की गैरमौजूदगी में विराट के ऊपर बल्लेबाजी का अतिरिक्त दवाब रहेगा और विराट दवाब में और बेहतर खेलते हैं, यह बात सभी को पता है।
विराट ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अभी तक अपने वनडे करियर में 40 मुकाबले खेले हैं और इस दौरान 1910 रन बनाये हैं। विराट के नाम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 8 शतक और 8 ही अर्धशतक भी हैं। विराट वनडे में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सबसे अर्धशतक लगाने वाले दूसरे भारतीय बल्लेबाज हैं।
#1 सचिन तेंदुलकर (15)
क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले पूर्व भारतीय बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर ने अपने अंतर्राष्ट्रीय करियर में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जबरदस्त प्रदर्शन किया है। सचिन कई बार अन्य बल्लेबाजों के विफल हो जाने के बावजूद इस टीम के खिलाफ वनडे में संघर्ष करते हुए दिखे हैं। ऑस्ट्रेलिया की टीम सचिन की पसंदीदा विरोधी टीमों में से एक थी। सचिन ने इस टीम के खिलाफ 71 मैचों में 3077 रन बनाये और इस दौरान 15 अर्धशतक लगाए।