AUS v IND - ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 मैच की एक पारी में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले 3 भारतीय बल्लेबाज 

युवराज सिंह 
युवराज सिंह 

#2 विराट कोहली (6 ) बैंगलोर, 2019

विराट कोहली
विराट कोहली

भारतीय टीम के मौजूदा कप्तान विराट कोहली वैसे तो टेस्ट और वनडे प्रारूप को ज्यादा अहमियत देते हैं लेकिन यह बल्लेबाज जब टी20 प्रारूप में खेलता है तो इसका भी खूब लुत्फ़ उठता है। विराट का इस प्रारूप में शानदार करियर रिकॉर्ड है। विराट 6 छक्कों के साथ टी20 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एक पारी में सबसे ज्यादा छक्के लगाने भारतीय बल्लेबाजों की सूची में दूसरे नंबर पर हैं।

विराट ने पिछले साल बैंगलोर के मैदान पर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे टी20 मैच के दौरान 38 गेंदों में नाबाद 72 रन की पारी खेली थी और अपनी इस पारी में उन्होंने 6 छक्के जड़े थे।

#1 रोहित शर्मा (6), ब्रिजटाउन, 2010

रोहित शर्मा
रोहित शर्मा

भारतीय टीम के बल्लेबाज रोहित शर्मा अपने करियर के शुरूआती दिनों में टीम में मध्यक्रम के बल्लेबाज के रूप में खेलते थे। रोहित ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपनी यह पारी भी मध्यक्रम में बल्लेबाजी करते हुए ही खेली थी। साल 2010 में आईसीसी टी20 विश्व कप के पन्द्रहवें मैच में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ रोहित ने अकेले ही संघर्ष करते हुए 46 गेंदों में 79 रन की नाबाद पारी खेली थी। अपनी इस पारी में रोहित ने 6 छक्के लगाए थे। हालाँकि भारत यह मैच 49 रन से हार गया था।

Quick Links