क्रिकेट में सलामी बल्लेबाजों की भूमिका काफी अहम होती है। सलामी बल्लेबाज अगर टीम को अच्छी शुरुआत दे देते हैं तो फिर एक बड़ा स्कोर बनाना काफी आसान हो जाता है। सलामी बल्लेबाजों के बढ़िया खेलने से पूरी टीम का एक मोमेंटम सेट हो जाता है और फिर उसके जीतने के आसार भी काफी बढ़ जाते हैं। इसलिए सलामी बल्लेबाजों के ऊपर काफी जिम्मेदारी होती है।
क्रिकेट इतिहास में अभी तक कई दिग्गज सलामी बल्लेबाज हुए हैं। सचिन तेंदुलकर, वीरेंदर सहवाग, सईद अनवर, मैथ्यू हेडन, ग्रीम स्मिथ ये सभी अपने जमाने के जबरदस्त सलामी बल्लेबाज रहे हैं। इनमें से कई खिलाड़ियों ने मध्यक्रम के बल्लेबाज के तौर पर अपना करियर शुरु किया था लेकिन बाद में उनको सलामी बल्लेबाजी का मौका मिला और वो एक जबरदस्त खिलाड़ी बन गए।
ये भी पढ़ें: टेस्ट क्रिकेट की एक पारी में चौके-छक्के से सबसे ज्यादा रन बनाने वाली टॉप 3 टीमें
रोहित शर्मा और वीरेंदर सहवाग जैसे खिलाड़ी पहले मिडिल ऑर्डर में खेलते थे लेकिन कप्तानों ने इनकी काबिलियत को पहचान कर उनसे ओपनिंग करवाई और उन्होंने कई कीर्तिमान अपने नाम किए। वर्तमान में भी कई खिलाड़ी ऐसे हैं, जिन्हें अगर ओपनिंग का मौका मिले तो वो एक जबरदस्त मास्टर स्ट्रोक साबित हो सकता है।
3.शिवम दुबे
शिवम दुबे अभी अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में नए हैं। अभी तक उन्होंने मात्र 1 वनडे और 13 टी20 मुकाबले खेले हैं और आईपीएल में भी उन्हें सिर्फ 4 ही मैचों में खेलने का मौका मिला है। इन सभी मैचों में शिव दुबे ने फिनिशर की भूमिका निभाई है और मध्यक्रम में बल्लेबाजी की है। शिवम दुबे एक विस्फोटक बल्लेबाज हैं जो ताबड़तोड़ बल्लेबाजी के लिए जाने जाते हैं।
अगर उन्हें ओपनिंग का मौका मिले तो वो टीम को काफी तेज शुरुआत दे सकते हैं। पारी की शुरुआत में सिर्फ 2 फील्डर ही 30 गज के घेरे के बाहर रहते हैं और वो उसका पूरा फायदा उठा सकते हैं। अगर शिवम दुबे को प्रमोट करके ओपनिंग कराया जाए तो एक बेहतरीन रणनीति हो सकती है।