#2 सचिन तेंदुलकर (18)
क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर का नाम किसी रिकॉर्ड में हमें ना मिले ऐसा होना लगभग असंभव है। सदी के महानतम बल्लेबाजों में शुमार सचिन का प्रदर्शन आईसीसी टूर्नामेंट में बहुत ही जबरदस्त रहता था। सचिन ने कुल मिलाकर 42 मुकाबले आईसीसी टूर्नामेंट में खेले हैं, जहां उनके नाम 54.22 की औसत से 2169 रन दर्ज हैं।
सचिन तेंदुलकर के नाम आईसीसी टूर्नामेंट में 6 शतक दर्ज हैं, जबकि उन्होंने 18 बार 50 से अधिक का स्कोर बनाया है और इस सूची में दूसरे पायदान पर आते हैं। उनका सर्वाधिक स्कोर 152 रन है।
#1 रोहित शर्मा (19)
रोहित शर्मा के नाम आईसीसी टूर्नामेंट में सर्वाधिक 50+ के स्कोर दर्ज हैं और उन्होंने यह कारनामा रिकॉर्ड 19 बार किया है। रोहित शर्मा ने 2019 के वर्ल्ड कप में 5 शतक जड़कर हर एक क्रिकेट फैन को हैरान कर दिया था और यह साबित किया कि क्यों वह वर्तमान में सबसे बेहतरीन बल्लेबाजों में से एक हैं।
रोहित शर्मा के नाम आईसीसी टूर्नामेंट के 47 मुकाबलों मे 48.52 की औसत से 2038 रन दर्ज है और इस बीच उनका सर्वाधिक स्कोर 140 रनों का रहा है। रोहित शर्मा के नाम आईसीसी टूर्नामेंट में 7 शतक दर्ज हैं, जो किसी भी भारतीय बल्लेबाज द्वारा लगाए गए सबसे अधिक हैं।