#2 केएल राहुल (5)
भारतीय टीम के सलामी बल्लेबाज केएल राहुल ने हाल ही में एक बार फिर से टेस्ट क्रिकेट में वापसी की और इस बार उनके बल्ले से और भी बेहतरीन प्रदर्शन देखने को मिल रहा है। राहुल ने टेस्ट में बतौर ओपनर जबरदस्त प्रदर्शन किया है और अभी तक विदेशों में उन्होंने कई शतकीय पारियां खेली हैं। हाल ही में दक्षिण अफ्रीका के दौरे पर पहले टेस्ट में उन्होंने एक जबरदस्त शतक लगाया और एशिया के बाहर सर्वाधिक शतक के मामले में सहवाग को पीछे छोड़ा। राहुल ने अपने करियर में बतौर ओपनर 22 मैचों की 39 पारियों में 5 शतक जड़े हैं।
#1 सुनील गावस्कर (15)
सुनील गावस्कर को टेस्ट क्रिकेट में भारत का सबसे बेहतर सलामी बल्लेबाज माना जाता है, क्योंकि उनके समय में बिना किसी सुरक्षा के तेज गेंदबाजों को खेलना आसान नहीं था। गावस्कर पहले ऐसे बल्लेबाज थे, जिन्होंने टेस्ट क्रिकेट में 10,000 रनों का आंकड़ा पार किया था। टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में सबसे अधिक रन बनाने वाले सलामी बल्लेबाजों की सूची में सुनील गावस्कर का नाम एलिस्टेयर कुक के बाद दूसरे नंबर पर आता है। गावस्कर ने एशिया के बाहर 81 टेस्ट पारियां खेली हैं, जिसमें उन्होंने कुल 15 शतक जड़े हैं।