#2 केशव महाराज
दक्षिण अफ्रीका की टीम में इस समय स्पिन गेंदबाजी में प्रमुख नाम केशव महाराज का है। केशव महाराज भी भारतीय मूल के ही खिलाड़ी हैं। केशव महाराज ने साल 2016 में अपने करियर की शुरुआत की जिसके बाद से वो लगातार दक्षिम अफ्रीका की टीम से खेल रहे हैं। उन्होंने अब तक भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज से पहले अपने करियर में 36 टेस्ट, 15 वनडे और 8 टी20 मैच खेले हैं और 150 से ज्यादा विकेट हासिल कर चुके हैं।
#3 सेनुरन मुथुसामी
दक्षिण अफ्रीका की टीम में भारतीय मूल के खिलाड़ियों की लिस्ट में एक और नाम सेनुरन मुथुसामी का रहा है। मुथुसामी ने अपने टेस्ट करियर का आगाज भारत के खिलाफ ही किया था। मुथुसामी को साल 2019 के भारत दौरे पर दक्षिण अफ्रीका की टीम बतौर स्पिन गेंदबाज साथ लेकर आयी थी। वैसे मुथुसामी अपने करियर को ज्यादा आगे नहीं बढ़ा सके और वो फिलहाल टीम से दूर हैं। लेकिन इन्होंने 2 टेस्ट मैच खेलने में कामयाबी हासिल की और 3 विकेट चटकाए।