IND vs BAN: भारत और बांग्लादेश के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज का आगाज हो चुका है। दोनों टीमों के बीच सीरीज का पहला मैच ग्वालियर में बने नए स्टेडियम में हो रहा है। इस मैच में सूर्यकुमार यादव ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया। भारत की ओर से इस मैच में दो खिलाड़ियों का इंटरनेशनल डेब्यू हुआ। इनमें नितीश कुमार रेड्डी और तेज गेंदबाज मयंक यादव का नाम शामिल रहा।
अपने पहले ही मैच में मयंक यादव ने इतिहास रच दिया। दरअसल, मयंक यादव टी20 इंटरनेशनल के डेब्यू मैच में पहला ओवर मेडन फेंकने वाले भारत के तीसरे गेंदबाज बन गए हैं। उनसे पहले ये अब तक टीम इंडिया के दो गेंदबाज ही इस कारनामे को करने में सफल हुए हैं। इस आर्टिकल में हम उन तीन गेंदबाजों का जिक्र करेंगे, जिन्होंने टी20 इंटरनेशनल डेब्यू में पहला ओवर मेडन फेंका।
3 भारतीय गेंदबाज जिन्होंने टी20 इंटरनेशनल डेब्यू पर अपना पहला ओवर मेडन किया
3. मयंक यादव
दाएं हाथ के तेज गेंदबाज ने अपना टी20 इंटरनेशनल डेब्यू शानदार तरीके से किया है। उन्होंने बांग्लादेश के खिलाफ मैच अपने चार ओवर के स्पेल में 21 रन देकर 1 विकेट हासिल किया। इस दौरान उन्होंने मयंक ने अपने पहले ओवर में कोई भी रन खर्च नहीं किया।
2. अर्शदीप सिंह
बाएं हाथ के तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह ने अपना टी20 इंटरनेशनल डेब्यू जुलाई 2022 में इंग्लैंड के खिलाफ किया था। अपने पहले ही मैच में अर्शदीप सिंह ने गेंदबाजी में शानदार प्रदर्शन किया था। उन्होंने अपने स्पेल का पहला ओवर मेडन फेंका था। इस मैच में उन्होंने 3.3 ओवरों में 18 रन देकर दो विकेट हासिल किए थे। भारतीय टीम ने इस मैच को 50 रन से जीतने में कामयाबी हासिल की थी। हार्दिक पांड्या अपने ऑलराउंड प्रदर्शन की वजह से मैन ऑफ द मैच बने थे।
1. अजीत अगरकर
वर्तमान में बीसीसीआई के चीफ सेलेक्टर की भूमिका निभा रहे अजीत अगरकर इस लिस्ट में पहले स्थान पर काबिज हैं। अगरकर ने अपना टी20 इंटरनेशनल डेब्यू दिसंबर 2006 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ किया था। अगरकर ने मैच में सिर्फ 2.3 ओवर किए थे और 2 विकेट लेने में कामयाब रहे थे। इस दौरान उन्होंने अपने पहले ओवर में कोई भी रन नहीं दिया था।