3 भारतीय खिलाड़ी जिन्हें खराब प्रदर्शन के कारण इंग्लैंड के खिलाफ वनडे टीम में नहीं चुना गया 

भारतीय टीम
भारतीय टीम

#2 मनीष पांडेय

मनीष पांडेय
मनीष पांडेय

भारत के लिए मध्यक्रम में खेलने वाले बल्लेबाज मनीष पांडेय का पिछले कुछ सालों से कोई भी प्रभावित करने वाला प्रदर्शन नहीं रहा है। हालाँकि यह भी सत्य है कि उन्हें बहुत ज्यादा मैचों में खेलने का मौका नही मिला है लेकिन टीम इंडिया में जितना प्रतिस्पर्धा है, उसके हिसाब से आपको जो भी मौका मिला उसे भुनाना होगा। मनीष पिछली बार न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे में खेले थे और ऑस्ट्रेलिया दौरे पर उन्हें मात्र एक टी20 मैच खिलाया था, जिसमे वो 2 रन बना पाए थे। मनीष को इस बार इंग्लैंड के खिलाफ टीम से ड्रॉप कर दिया गया है और उनकी जगह सूर्यकुमार यादव ने ले ली है।

#1 नवदीप सैनी

नवदीप सैनी
नवदीप सैनी

दिल्ली के तेज गेंदबाज नवदीप सैनी भी उन खिलाड़ियों में शामिल हैं, जिन्हें खराब प्रदर्शन के कारण वनडे टीम में नहीं चुना गया है। सैनी को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे मैचों में खिलाया गया था लेकिन शुरूआती दो मैचों में वो बहुत ही ज्यादा महंगे साबित हुए और कोई खास प्रदर्शन भी नहीं कर पाए थे। सैनी लगातार रन खर्च करते हैं और विकेट भी नहीं निकालते। ऑस्ट्रेलिया दौर पर पहले वनडे में उन्होंने दस ओवर में 83 तथा दूसरे वनडे में महज सात ओवरों में उन्होंने 70 रन दे दिए थे।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar