आईपीएल में इस बार कई युवा भारतीय खिलाड़ियों ने धाकड़ खेल दिखाया, इनमें से कई नाम अनकैप्ड ही थे। इन खिलाड़ियों ने अपने खेल का लोहा मनवाया। अगले साल भारत में ही टी20 वर्ल्ड कप होना है। ऐसे में इन खिलाड़ियों पर नजरें हर किसी की रहेगी। इसके अलावा अगले साल भी आईपीएल होना है। अगर इस बार की तरह इन युवा भारतीय खिलाड़ियों का प्रदर्शन अगले साल भी जारी रहा, तो उन्हें टी20 वर्ल्ड कप में जगह मिल सकती है।
हालांकि टी20 वर्ल्ड कप की टीम में किसी खिलाड़ी को शामिल करना छोटी बात नहीं होती लेकिन यह हैरान करने वाला फैसला जरुर हो सकता है। अगर अगले साल टी20 वर्ल्ड कप में भारतीय टीम के लिए कुछ नए चेहरे टीम में शामिल किये जाते हैं, तो यह चौंकाने वाला फैसला जरुर कहा जाएगा। हालांकि जिस खिलाड़ी का प्रदर्शन प्रभावित करने वाला होता है, उसे रिवॉर्ड भी जरुर मिलना चाहिए। इससे मनोबल ऊंचा बढने के अलावा अन्य खिलाड़ियों को भी धाकड़ प्रदर्शन के लिए प्रेरणा मिलती है। यहाँ तीन ऐसे खिलाड़ियों की बात की गई है जिन्हें अगले साल टी20 वर्ल्ड कप टीम में शामिल किया जा सकता है।
भारतीय टीम में ये खिलाड़ी आ सकते हैं।
टी नटराजन
सनराइजर्स हैदराबाद के लिए खेलते हुए इस खिलाड़ी ने काफी प्रभावित किया है। आईपीएल में सबसे ज्यादा यॉर्कर गेंद अगर किसी गेंदबाज ने डाली, तो वह टी नटराजन ही थे। नटराजन ने आईपीएल में 16 विकेट चटकाए और चारों तरफ वाहवाही भी बटोरी है। टी20 टीम में शामिल कर उन्हें ऑस्ट्रेलिया दौरे पर भी भेजा गया है।
देवदत्त पडीक्कल
इस लेफ्ट हैण्ड बल्लेबाज ने आईपीएल में पहले मैच से ही प्रभावित करने वाले खेल का प्रदर्शन किया। पडीक्कल ने आरसीबी के लिए काफी बेहतरीन क्रिकेट का प्रदर्शन किया और आरसीबी को प्लेऑफ़ तक जाने में अपना अमूल्य योगदान भी दिया था। आरसीबी के इस बल्लेबाज को भी अगले साल टी20 टीम में जगह मिले, तो हैरान करने वाला फैसला हो सकता है।
इशान किशन
मुंबई इंडियंस के इस खब्बू बल्लेबाज ने इस आईपीएल में अपनी बल्लेबाजी से टीम को कुछ मैचों में जीत दिलाई। उचित मौका मिलते ही इशान किशन ने अपना जलवा दिखा दिया। मुंबई के लिए इस खिलाड़ी ने बेहतरीन बल्लेबाजी की और टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा छक्के भी जड़े। इशान किशन टी20 के बेहतर खिलाड़ी हैं और उन्हें टी20 वर्ल्ड कप की टीम में लिया जा सकता है।