IND vs ENG: 3 भारतीय खिलाड़ी जो इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे T20I में साबित हो सकते हैं गेम चेंजर, संजू सैमसन भी शामिल

India v England - 1st T20I - Source: Getty
India v England - 1st T20I - Source: Getty

Game Changers for Team India: भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज खेली जा रही है, जिसकी शुरुआत बुधवार को हुई थी। सीरीज के पहले मैच में भारतीय टीम ने उम्दा प्रदर्शन किया था और इंग्लैंड को 7 विकेट से मात दी थी। अब इन दोनों टीमों के बीच शनिवार (25 जनवरी) को दूसरा टी20 मैच खेला जाना है। यह मैच चेन्नई के चेपॉक स्टेडियम में खेला जाना है। सूर्यकुमार यादव की अगुवाई में टीम अपनी जीत की लय को बरकरार रखना चाहेगी। हालांकि, अभिषेक शर्मा की चोट ने जरूर चिंता बढ़ाने का काम किया है, जिनका दूसरे मैच में खेलना तय नहीं है। ऐसे में अगर वह बाहर होते हैं तो जरूर एक बड़ा झटका होगा, क्योंकि उन्होंने पहले मैच में जबरदस्त पारी खेली थी।

Ad

चेन्नई में खेले जाने वाले दूसरे टी20 में भी भारतीय खिलाड़ियों से अच्छे प्रदर्शन की आस है और उनमें से कुछ गेम चेंजर बन सकते हैं। इस आर्टिकल में हम ऐसे ही 3 भारतीय खिलाड़ियों का जिक्र करने जा रहे हैं, जो इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टी20 में गेम चेंजर साबित हो सकते हैं।

3. संजू सैमसन

विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन काफी अच्छी फॉर्म से गुजर रहे हैं और उन्होंने पिछले साल टीम इंडिया के लिए कई धमाकेदार पारियां खेली। संजू ने कोलकाता में भी 20 गेंदों में 26 रन बनाकर लय में होने के संकेत दिए थे लेकिन फिर वह आउट हो गए थे। हालांकि, उनकी शानदार फॉर्म को देखते हुए यह कहना गलत नहीं होगा कि वह गेम चेंजर बन सकते हैं।

2. अर्शदीप सिंह

अर्शदीप सिंह पिछले दो साल से भारतीय टीम के लिए टी20 में प्रमुख गेंदबाजों में से एक बने हुए हैं। उनके शानदार प्रदर्शन के कारण ही टीम इंडिया को जसप्रीत बुमराह को सबसे छोटे फॉर्मेट में ज्यादा खिलाने की जरूरत नहीं पड़ी है। अर्शदीप सिंह ने इंग्लैंड के खिलाफ पहले टी20 में शुरुआत में ही दोनों ओपनर को निपटाकर भारत को अच्छी शुरुआत दिलाई थी और यहीं से मेहमान टीम की पारी लड़खड़ा गई थी। उन्होंने अपने कोटे के चार ओवर में दो सफलताएं लेने एक साथ सिर्फ 17 रन ही खर्च किए थे। ऐसे में अर्शदीप सिंह एक बार फिर गेम चेंजर साबित हो सकते हैं।

1. वरुण चक्रवर्ती

भारत के खिलाफ पहले टी20 में इंग्लैंड के बल्लेबाज स्पिनर्स के सामने जूझते नजर आए थे और इसका सबसे ज्यादा श्रेय वरुण चक्रवर्ती को जाता है। वरुण ने अपनी गेंदबाजी से इंग्लैंड के विस्फोटक बल्लेबाजों को जमने का मौका ही नहीं दिया। उन्होंने एक ही ओवर में हैरी ब्रूक और लियाम लिविंगस्टोन को चलता किया था और फिर डेथ ओवर्स में जोस बटलर को आउट कर इंग्लैंड को बड़ा झटका दिया था। चेन्नई की पिच स्पिनर्स को मदद करती है और यहां पर वरुण का जादू एक बार फिर देखने को मिल सकता है।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications