Team India's finishers in the T20 series against England: भारतीय क्रिकेट टीम कुछ ही दिनों में इंग्लैंड का सामना करेगी। टीम इंडिया सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में इंग्लैंड के खिलाफ 22 जनवरी से 5 मैचों की टी20 सीरीज का आगाज करने जा रही है। इस सीरीज के लिए टीम इंडिया का हाल ही में सेलेक्शन हो गया है। भारतीय टीम में इस टी20 सीरीज के लिए ओपनर से लेकर मिडिल ऑर्डर पूरी तरह से तैयार है। तो अब फिनिशर का रोल भी काफी अहम हो जाता है।
टीम में फिनिशर की बात करें तो इसमें रिंकू सिंह सबसे अहम खिलाड़ी हैं। रिंकू सिंह पर इस सीरीज में बड़ी जिम्मेदारी होगी। तो साथ ही कुछ और भी फिनिशर का रोल निभा सकते हैं। तो चलिए आपको इस आर्टिकल में बताते हैं वो 3 भारतीय खिलाड़ी जो इंग्लैंड के खिलाफ T20I सीरीज में निभा सकते हैं फिनिशर का रोल।
3. अक्षर पटेल
भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार ऑलराउंडर खिलाड़ी अक्षर पटेल एक बार फिर से एक्शन में होंगे। इस बाएं हाथ के स्टार खिलाड़ी को इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए टीम में उपकप्तानी की भी जिम्मेदारी मिली है। वो उपकप्तानी के अलावा टीम में इस सीरीज के लिए फिनिशर का रोल अदा कर सकते हैं। वैसे भी इस खिलाड़ी ने अपनी स्पिन गेंदबाजी के साथ ही बल्लेबाजी में अपने आपको अब तक बखूबी साबित किया है।
2. हार्दिक पांड्या
टीम इंडिया के दिग्गज हरफनमौला खिलाड़ी हार्दिक पांड्या अब टीम के एक प्रमुख खिलाड़ी बन चुके हैं। वो भारतीय टीम के लिए पिछले कुछ समय से लिमिटेड ओवर्स की क्रिकेट में कमाल का प्रदर्शन कर रहे हैं। सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में खूंखार बल्लेबाजी से गेंदबाजों के मन में खौफ पैदा करने वाले हार्दिक उस फॉर्म को अब इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज में जारी रखने के इरादे से खेलेंगे। हार्दिक टीम के लिए चौथे नंबर के बाद कभी भी बल्लेबाजी के लिए आ सकते हैं, ऐसे में वो टीम के लिए फिनिशिंग टच दे सकते हैं।
1. रिंकू सिंह
भारतीय क्रिकेट टीम में पिछले कुछ वक्त से स्टार बल्लेबाज रिंकू सिंह टी20 फॉर्मेट में सबसे बड़ा चेहरा बन गए हैं। इस बाएं हाथ के बल्लेबाज ने अपनी हिटिंग एबिलिटी से अलग ही पहचान स्थापित की है। रिंकू आखिरी ओवर्स में अपनी खतरनाक बल्लेबाजी के लिए जाने जाते हैं। ऐसे में वो इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज में फिर से ऐसा ही कमाल दिखाने के लिए तैयार हैं। इस सीरीज में रिंकू टीम के लिए सबसे बड़े फिनिशर का रोल अदा करते हुए दिख सकते हैं।