आईपीएल दुनिया की सबसे लोकप्रिय टी-20 लीग है। इसका मजा हर वर्ग के लाग उठाते हैं। आईपीएल के अब तक हुए 12 सीजन काफी कामयाब रहे हैं। अब आईपीएल के 13वें सीजन की तैयारियां शुरू हो गई है।
आईपीएल सीजन-13 के लिए 19 दिसंबर को कोलकाता में खिलाड़ियों की नीलामी होगी। इस नीलामी से पहले सभी आईपीएल टीमों ने अपने रिटेन व रिलीज खिलाड़ियों की लिस्ट जारी कर दी है। कुछ आईपीएल टीमों ने भारतीय टीम के लिए खेल चुके बड़े-बड़े खिलाड़ियों को भी रिलीज किया हैं।
आज हम आपकों उन तीन दिग्गज भारतीय खिलाड़ियों का नाम बताने जा रहे हैं, जो आईपीएल 2020 की नीलामी में अपनी पहली आईपीएल टीम में वापस लौट सकते हैं।
यह भी पढ़ें:तीन खिलाड़ी जिन्हें आईपीएल 2020 की नीलामी में उम्मीद से बहुत ज्यादा रकम मिल सकती है
युसूफ पठान
युसूफ पठान का पहला आईपीएल सीजन काफी अच्छा रहा था। उन्होंने राजस्थान रॉयल्स को चैंपियन बनाने में अपनी एक अहम भूमिका निभाई थी। अपने आईपीएल प्रदर्शन के दम पर ही उन्होंने भारतीय टीम में भी अपनी जगह बना ली थी और भारत के लिए खेलते हुए वनडे में 2 शतक भी बनाए थे।
इन्होने अपने शुरूआती 3 सीजन राजस्थान रॉयल्स के लिए ही खेले थे। इसके बाद यह कोलकाता नाईटराइडर्स की टीम में गए थे। जहां इन्होने करीब 7 साल खेला। पिछले 2 साल से यह सनराइजर्स हैदराबाद के लिए खेल रहे थे।
आईपीएल 2019 युसूफ पठान के लिए बहुत खराब रहा था। उन्होंने आईपीएल सीजन-12 के 10 मैचों में 13.33 की औसत व 88.88 के स्ट्राइक रेट से मात्र 40 रन बनाए थे। उनके इस खराब प्रदर्शन के बाद सनराइजर्स हैदराबाद ने उन्हें रिलीज करने का फैसला किया।
हालांकि अब नीलामी से उन्हें राजस्थान रॉयल्स की टीम खरीद सकती है। राजस्थान की टीम एक मैच फिनिशर की तलाश में भी है।
Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं।