रॉबिन उथप्पा
रॉबिन उथप्पा आईपीएल 2019 में वह अपनी क्षमता के साथ न्याय नहीं कर पाए थे। आईपीएल 2019 में केकेआर के लिए खेलते हुए उन्होंने 12 मैचों में मात्र 115.10 के स्ट्राइक रेट से मात्र 282 रन बनाए थे।
रॉबिन उथप्पा के इस खराब प्रदर्शन के बाद केकेआर ने उन्हें रिलीज कर दिया है। अब आईपीएल 2020 की नीलामी में वह अपनी पहली आईपीएल टीम मुंबई इंडियंस में जा सकते हैं। मुंबई इंडियंस के लिए उथप्पा ने आईपीएल के 14 मैचों में 35.55 की औसत से 320 रन बनाए हुए हैं।
जयदेव उनादकट
आईपीएल 2019 में जयदेव उनादकट ने कुल 11 मैच खेले थे। जिसमे उन्होंने 10.66 की इकॉनामी रेट से रन खर्च कर दिए थे। इस दौरान उन्हें मात्र 10 विकेट मिले थे।
राजस्थान रॉयल्स ने इन्हें रिलीज कर दिया है। इनकी पहली आईपीएल टीम कोलकाता नाईटराइडर्स को एक अच्छे भारतीय तेज गेंदबाज की तलाश है। ऐसे में केकेआर की नजरें जरुर जयदेव उनादकट को खरीदने में रहेगी।