सचिन तेंदुलकर
क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर के नाम भी एक वनडे में शतक बनाने और 4 विकेट हासिल करने का रिकॉर्ड है। सचिन तेंदुलकर ने साल 1998 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ढाका के मैदान पर पहले बल्ले के साथ 128 गेंदों पर 141 रन की तूफानी पारी खेली थी। उन्होंने अपनी इस पारी के दौरान 13 चौके और 3 चक्के लगाये थे। इसके बाद उन्होंने गेंद के साथ 9.1 ओवर की गेंदबाजी में मात्र 38 रन देकर 4 बड़े विकेट हासिल किये। भारत ने यह मैच 44 रन के अंतर से जीत लिया था।
सौरव गांगुली
भारत के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली ने भी कई मौकों पर भारतीय टीम के लिए ऑलराउंड प्रदर्शन किया है। साल 1999 में श्रीलंका के खिलाफ नागपुर के मैदान पर उन्होंने 160 गेंदों पर 130 रन का नाबाद शतक लगाया था।इसके बाद उन्होंने अपने 4 ओवर में मात्र 21 रन देकर 4 विकेट हासिल किये। सौरव गांगुली के इस ऑलराउंड प्रदर्शन के दम पर भारत ने यह मैच 80 रन के अंतर से जीत लिया था।