India vs Australia Border-Gavaskar Trophy 2024/25: रोहित शर्मा की अगुवाई में टीम इंडिया अब अपने सबसे अहम दौरे के लिए रवाना होने वाली है। इसी महीने 22 तारीख से ऑस्ट्रेलिया दौरे का आगाज होने जा रहा है, जहां टीम इंडिया 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलेगी। बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के नाम से पहचानी जाने वाले इस टेस्ट सीरीज में मेजबान ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच टेस्ट की सबसे बड़ी जंग होने जा रही है।
भारतीय क्रिकेट टीम इस ब्लॉक-बस्टर सीरीज के लिए तैयार है। जिसमें रोहित शर्मा की कप्तानी में स्क्वॉड मे कुछ युवा खिलाड़ियों को भी मौका मिला है। कई ऐसे खिलाड़ी हैं, जो पहली बार ऑस्ट्रेलिया दौरा करेंगे, तो वहीं कुछ ऐसे खिलाड़ी भी हैं, जिन्होंने अब तक टेस्ट डेब्यू भी नहीं किया है। तो चलिए आपको बताते हैं टीम इंडिया के वो 3 खिलाड़ी जो बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के दौरान कर सकते हैं टेस्ट डेब्यू।
3.हर्षित राणा
भारतीय क्रिकेट टीम में ऑस्ट्रेलिया दौरे पर टेस्ट टीम में दिल्ली के युवा तेज गेंदबाज हर्षित राणा को मौका मिला है। इस गेंदबाज ने अब तक अपना इंटरनेशनल डेब्यू नहीं किया है, लेकिन कंगारू दौरे पर उन्हें अपने इंटरनेशनल करियर की शुरूआत करने का मौका मिल सकता है। हर्षित राणा एक अच्छे गेंदबाज होने के साथ ही उपयोगी बल्लेबाज हैं, ऐसे में वो बतौर ऑलराउंडर खेलने का मौका हासिल कर सकते हैं।
2. नीतीश कुमार रेड्डी
आन्ध्र प्रदेश के युवा ऑलराउंडर खिलाड़ी नीतीश कुमार रेड्डी को बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के लिए टीम में बतौर ऑलराउंडर चुना गया है। नीतीश रेड्डी ने पिछले ही महीने टीम इंडिया के लिए टी20 डेब्यू कर लिया है। इस खिलाड़ी के पास मिडिल ऑर्डर में बल्लेबाजी के साथ ही गेंदबाजी की क्षमता है। वो टीम को पेस बॉलिंग का विकल्प दे सकते हैं, ऐसे में उन्हें डेब्यू कराया जा सकता है।
1.अभिमन्यु ईश्वरन
भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान और सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा का पहले टेस्ट मैच में खेलना तय नहीं है। पर्थ में होने वाले पहले टेस्ट मैच में रोहित नहीं खेलते हैं, तो घरेलू स्टार अभिमन्यु ईश्वरन को मौका दिया जा सकता है। अभिमन्यु ईश्वरन को इस सीरीज में चांस मिला है। वो एक बेहतरीन ओपनर बल्लेबाज हैं। केएल राहुल की नाकामी के देखते हुए ईश्वरन डेब्यू का मौका हासिल कर सकते हैं।