Abhimanyu Easwaran flop against Australia a: भारतीय बल्लेबाज अभिमन्यु ईश्वरन का घरेलू क्रिकेट में रिकॉर्ड बहुत तगड़ा रहा है। अपने प्रदर्शन के दम पर वह भारतीय टेस्ट टीम के रडार पर लगातार बने हुए हैं। इस बार ऑस्ट्रेलिया में होने वाली टेस्ट सीरीज के लिए ईश्वरन को भारतीय टीम में चुना गया है। इस सीरीज के शुरुआत होने से पहले ही ईश्वरन को ऑस्ट्रेलिया भेज भी दिया गया है। हालांकि, ऑस्ट्रेलिया ए के खिलाफ दो मैचों की अनौपचारिक टेस्ट सीरीज के पहले मैच में ईश्वरन बुरी तरह फेल हुए हैं।
दोनों पारियों में नहीं चला अभिमन्यु ईश्वरन का बल्ला
पहली पारी में ईश्वरन के बल्ले से केवल सात रन निकले थे। 30 गेंदों की पारी में उनके बल्ले से एक चौका भी नहीं निकला था और वह कैच आउट हुए थे। पहली पारी में पूरी भारतीय टीम ही बल्लेबाजी में फेल रही थी और केवल 107 के स्कोर पर ढेर हो गई थी।
इसके बाद दूसरी पारी में ईश्वरन से वापसी की उम्मीद थी, लेकिन इस बार वो दुर्भाग्यशाली रहे। 32 गेंदों में 12 रन बनाकर वह रन आउट हो गए। इस दौरे पर जाने से पहले ईश्वरन ने लगातार चार फर्स्ट-क्लास मैचों में शतक जड़े थे। इन चार शतकों से पहले वह एक दोहरा शतक भी जड़ चुके थे। इन दौरान वह कुछ पारियों में नाबाद भी रहे। हालांकि ऑस्ट्रेलिया में उनका बल्ला शांत है। बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में ईश्वरन को बैकअप ओपनर माना जा रहा है और अगर रोहित शर्मा किसी टेस्ट से बहार होते हैं तो उन्हें मौका मिलने की उम्मीद है। ऐसे में ईश्वरन को अगले मैच में अपना दमखम दिखाना होगा।
फर्स्ट-क्लास क्रिकेट में शानदार हैं आंकड़े
ईश्वरन के आंकड़े फर्स्ट-क्लास क्रिकेट में अच्छे हैं। उनका औसत 50 के करीब का है और वह लंबी पारियां खेलना जानते हैं। अब तक 99 मैचों में वह 7638 रन बना चुके हैं। ईश्वरन के बल्ले से फर्स्ट-क्लास क्रिकेट में 27 शतक और 29 अर्धशतक निकले हैं। इससे पता चलता है कि वह अर्धशतक को शतक में बदलना अच्छे से जानते हैं।
देहरादून में जन्में ईश्वरन बंगाल के लिए घरेलू क्रिकेट खेलते हैं। हालांकि, अब तक इंटरनेशनल क्रिकेट नहीं खेल पाना उनके लिए निराशा की बात जरूर होगी। 29 वर्षीय ईश्वरन इससे पहले भी भारतीय टीम का हिस्सा रह चुके हैं, लेकिन उन्हें डेब्यू करने का मौका नहीं मिला था। इस बार उम्मीद की जा रही है कि वह ऑस्ट्रेलिया में अपना टेस्ट डेब्यू करेंगे।