AUS vs IND: 3 बल्लेबाज़ जिनके लिए भारतीय टेस्ट टीम में यह आखिरी मौका हो सकता है 

Enter caption

#2. मुरली विजय

Related image

मुरली विजय पिछले लगभग 7 साल से भारत की टेस्ट टीम का नियमित हिस्सा रहे हैं। लेकिन इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज़ में उनका बल्ला ख़ामोश रहा। उन्होंने इस सीरीज़ में खेले दो मैचों में सिर्फ 26 रन बनाए। उन्हें लॉर्ड्स में हुए दूसरे टेस्ट के बाद टीम से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया था।

लेकिन इसके तुरंत बाद दाएं हाथ के बल्लेबाज ने इंग्लैंड में काउंटी क्रिकेट में एसेक्स के लिए खेलते हुए अच्छा प्रदर्शन किया। विजय ने एसेक्स के लिए अपनी पांच पारियों में एक शतक सहित 450 से ज़्यादा का स्कोर बनाया था, इस प्रदर्शन की वजह से उन्हें ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारतीय टेस्ट टीम में जगह दी गई है।

एक और चीज जो विजय के पक्ष में थी वह था ऑस्ट्रेलिया में उनका बेहतरीन रिकॉर्ड। 2014-15 में भारत के ऑस्ट्रेलिया दौरे में खेली गई टेस्ट सीरीज़ में विजय ने 60.25 की शानदार औसत के साथ 482 रन बनाए थे। लेकिन अगर विजय आगामी टेस्ट सीरीज़ में अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाते तो उनके लिए टेस्ट टीम का हिस्सा बने रहना लगभग नामुमकिन हो जायेगा। उनकी जगह मयंक अग्रवाल को टीम में मौका दिया जा सकता है।

Quick Links

Edited by मयंक मेहता